अंडर 19 के खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, ट्विटर पर फैन्स ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाले कई स्टार खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया गया है
अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाले कई स्टार खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया गया है

Ad

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup ) जीतने वाले कई स्टार खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया गया है। इस लिस्ट में कप्तान यश ढुल (Yash Dhull), राज अंगद बावा (Raj Angar Bawa) और राजवर्धन हांगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) का नाम सबसे ऊपर है। राज बावा को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने दो करोड़ और राजवर्धन हांगरगेकर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एक करोड़ 50 लाख रुपए की बोली लगाकर खरीदा गया है, तो भारतीय टीम को अंडर 19 विश्व कप दिलाने वाले कप्तान यश ढुल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 50 लाख रुपए में खरीदा गया है।

आपको बता दें कि अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में यश ढुल ने शतकीय पारी खेली थी और टीम को ख़िताब के पास पहुँचाया था। इसके बाद फाइनल मुकाबले में राज बावा का जलवा देखने को मिला उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी लिए तो बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया। इसके अलावा उन्होंने युगांडा के खिलाफ 162 रनों की तूफानी पारी खेली थी। राजवर्धन हांगरगेकर भी लम्बे छक्के और तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

अंडर 19 के खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, ट्विटर पर फैन्स ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Ad

(राजवर्धन : ये लोग जिनसे मैं अनजान हूँ मैं इनका भगवान कैसे बन गया)

Ad

(राज बावा को अपनी टीम में खरीद कर पंजाब ने जताया इस प्रकार प्रेम)

Ad
Ad

(अपने घर में आपका स्वागत है यश ढुल, मैं बहुत खुश हूँ)

Ad

(साड्डा पंजाब में स्वागत है राज बावा)

Ad

(ब्लू बोल्ट अब येल्लो बोल्ट बन गया है)

Ad

(अब समय है एक और ट्रॉफी जीतने का यश ढुल)

Ad

(पृथ्वी शॉ और यश ढुल : दिल्ली कैपिटल्स, दोनों ने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता है इसलिए कभी भी कप्तानी की शोर्टेज नहीं होगी)

Ad

(राजवर्धन हांगरगेकर बेस्ट पिक है क्योंकि तेज गति से गेंद डालते हैं और लम्बे शॉट खेलते हैं)

Ad

(मैं बहुत खुश हूँ की राजवर्धन हमारी टीम (CSK) में हैं )

Ad

(राजवर्धन हांगरगेकर हेलीकाप्टर शॉट्स खेलते हुए)

Ad

(बहुत बढ़िया : यश ढुल अपनी टीम दिल्ली में है)

( और हमने राज बावा को अपनी टीम में शामिल कर लिया, इससे ज्यादा क्या ही मिलता)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications