आईपीएल (IPL) के ग्रुप चरण के मैचों के बाद अब प्लेऑफ़ और फाइनल को लेकर वेन्यू की जानकारी सामने आई है। प्लेऑफ़ और फाइनल मुकाबले लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा जा सकते हैं। लीग मैचों के बारे में बोर्ड ने पहले ही निर्धारित कर दिया था कि ये चार स्टेडियम में खेले जाएँगे।
खबर है कि मई में होने वाले प्लेऑफ मैचों के आयोजन की जिम्मेदारी दो नए स्थानों को सौंपी जाएगी। पहले यह समझा जा रहा था कि अहमदाबाद प्लेऑफ की मेजबानी करेगा, लेकिन ताजा रिपोर्टों के अनुसार लखनऊ को सूची में जोड़ा गया है। फिलहाल इस पर अंतिम पुष्टि का इंतजार है।
सूत्रों का मानना है कि इस सीजन लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें आई हैं इसलिए दोनों शहरों को प्लेऑफ़ का आयोजन करने का अधिकार मिल सकता है। लखनऊ में पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर हो सकता है। वहीँ अहमदाबाद में दूसरा क्वालीफायर और फाइनल मैच होने की संभावना जताई गई है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन यह तय है कि मौजूदा वेन्यू के अलावा प्लेऑफ़ के लिए अन्य मैदानों का इस्तेमाल किया जाएगा।
कोरोना वायरस को देखते हुए लीग चरण के मैचों को मुंबई और पुणे में कराने का निर्णय लिया गया था। मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में इन मैचों को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के पुणे स्थित स्टेडियम को भी लीग चरण के मैचों के लिए चुना गया। आने वाले समय में प्लेऑफ़ के मैचों को लेकर भी बोर्ड की तरफ से कोई घोषणा देखने को मिल सकती है। अगर ऐसा होता है और दोनों टीमें प्लेऑफ़ में जाती है, तो फैन्स के लिए ख़ुशी की बात होगी। लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम है वहीँ अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम है।