"मैंने सबसे प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर इस भारतीय बल्‍लेबाज को पाया", शेन वॉटसन का बड़ा बयान

शेन वॉटसन ने कहा कि पृथ्‍वी शॉ किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं
शेन वॉटसन ने कहा कि पृथ्‍वी शॉ किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं

दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के सहायक कोच शेन वॉटसन (Shane Watson) ने ओपनर पृथ्‍वी शॉ (Prithvi Shaw) की जमकर तारीफ की है और कहा कि उसमें दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी आक्रमण का सामना करके उनकी धज्जियां उड़ाने की क्षमता है।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के ओपनर ने मौजूदा आईपीएल में अब तक अच्‍छा प्रदर्शन नहीं किया है। उन्‍होंने पहले दो मैचों में क्रमश: 38 और 10 रन बनाए। युवा बल्‍लेबाज शॉर्ट गेंदों के खिलाफ संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा है और वो तेज गेंदबाजों के खिलाफ पुल शॉट खेलने में नाकाम हो रहा है।

वॉटसन ने कहा कि शॉ में दुनिया के किसी भी तरह के गेंदबाज पर प्रहार करने की अतुल्‍नीय शैली है। वॉटसन ने कहा, 'पृथ्‍वी शॉ सबसे अतुल्‍नीय शैली वाले युवा क्रिकेटर है, जिन्‍हें मैंने देखा। वो जिस तरह सभी तरह की गेंदों पर प्रहार करते हैं, वो अतुल्‍नीय शैली है। मैंने ऐसा शायद ही पहले कभी देखा है।'

पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कहा कि पृथ्‍वी शॉ के साथ कोचिंग स्‍टाफ काम कर रहा है कि वो अपना पुल शॉट सही तरीके से खेलें।

वॉटसन ने कहा, 'हम कोचिंग ग्रुप के रूप में कोशिश कर रहे हैं कि पृथ्‍वी के साथ काम जारी रखे और उन्‍हें अपनी शैली का सर्वश्रेष्‍ठ निकालने की अनुमति दे। हां, पहले दो मैचों में वो पुल शॉट खेलने में आउट हुए, लेकिन अंत में यह काम आएगा कि वो इसको कितने सही तरीके से खेलते हैं। हम उनके साथ इस पर काम कर रहे हैं। हम उनके साथ सही शॉट खेलने पर काम कर रहे हैं ताकि वो सही पोजीशन में आकर पुल शॉट खेले।'

वॉटसन ने साथ ही कहा कि टीम प्रबंधन का लक्ष्‍य पृथ्‍वी शॉ की मदद करना है और उनकी आक्रामक सोच को नहीं बदलने देना है।

वॉटसन ने कहा, 'पृथ्‍वी शॉ में दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ आक्रमण की धुनाई करने की क्षमता है। यह शानदार शैली है और हम इसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं चाहते हैं। हम बस चाहते हैं कि पृथ्‍वी सतर्क रहे और अगर उसमें सुधार होता है तो वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण से मैच दूर ले जा सकता है।'

बता दें कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 22 साल के पृथ्‍वी शॉ को 7.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। आईपीएल 2021 में पृथ्‍वी शॉ ने 15 मैचों में 479 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications