"महिला आईपीएल शुरू होने के बाद डर है कि भारत से क्‍या आने वाला है", न्‍यूजीलैंड की कप्‍तान का बयान

सोफी डिवाइन ने उम्‍मीद जताई कि महिला आईपीएल से भारतीय क्रिकेट को काफी फायदा पहुंचेगा
सोफी डिवाइन ने उम्‍मीद जताई कि महिला आईपीएल से भारतीय क्रिकेट को काफी फायदा पहुंचेगा

बीसीसीआई (BCCI) ने मार्च में महिला आईपीएल 2023 (Women's IPL 2023) की शुरूआत को हरी झंडी दिखाई थी, जो देश की महिला क्रिकेट को ऊचाइंयों पर लेकर जाएगी। इस टी20 लीग के जरिये भारतीय महिला खिलाड़‍ियों को ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Women Cricket team) व इंग्‍लैंड (England Women Cricket team) जैसी दुनिया की दिग्‍गज टीमों के खिलाफ प्रतिस्‍पर्धा करने में मदद मिलेगी।

न्‍यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान सोफी डिवाइन ने भी महिला आईपीएल की तारीफ की और कहा कि भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए प्रतिस्‍पर्धा का स्‍तर बढ़ेगा। डिवाइन ने साथ ही कहा कि देश की युवाओं के लिए यह ऐसा मंच होगा जहां उन्‍हें सीखने को काफी कुछ मिलेगा और विदेशी खिलाड़‍ियों से भी वो चीजें सीख पाएंगी।

डिवाइन ने स्‍क्रॉल को दिए इंटरव्‍यू में कहा, 'हमने स्‍मृति मंधाना को देखा। ऐसे ही कुछ युवा भारतीय खिलाड़ी उभरकर आई हैं। शैफाली वर्मा को ही ले लीजिए। उनमें काफी प्रतिभा है। विदेशी खिलाड़‍ियों के साथ इन्‍हें जितना ज्‍यादा खेलने को मिलेगा, जितना उच्‍च स्‍तर की क्रिकेट इन्‍हें खेलने को मिलेगी, इनके खेल का स्‍तर ऊपर ही जाएगा।'

न्‍यूजीलैंड महिला टीम की कप्‍तान ने आगे कहा, 'बाहरी दृष्टिकोण से यह निश्चित ही मेरे लिए अगला कदम होगा। अगले साल महिला आईपीएल आयोजित कराने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। मैं एलिसा हीली के बयान का समर्थन करती हूं कि जितनी जल्‍दी टूर्नामेंट शुरू होगा, मुझे डर लगेगा कि भारत से क्‍या आने वाला है।'

बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्‍लेबाज एलिसा हीली ने कहा था, 'एक बार महिला आईपीएल शुरू होगा तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपनी क्षमता को पहचानेगी। बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट शुरू होने के 10 साल बाद भारतीय टीम को हराना मुश्किल होगा।'

याद दिला दें कि 2018 में बीसीसीआई ने आईपीएल जैसा टूर्नामेंट आयोजित कराया था, जहां स्‍मृति मंधाना ने ट्रेलब्‍लेजर और हरमनप्रीत कौर ने सुपरनोवा टीम का नेतृत्‍व किया था। इनके बीच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर प्रदर्शनी मैच खेला गया था। 2019 और 2020 में बीसीसीआई ने वेलोसिटी टीम का परिचय कराया, जिसकी कप्‍तान मिताली राज बनीं।

Quick Links