"मन कर रहा था धीरे से येलो जर्सी पहनकर स्टेडियम में घुस जाऊं"- सुरेश रैना का चौंकाने वाला बयान

IPL में हिंदी कमेंट्री कर रहे हैं सुरेश रैना (Photo Credit: Hotstar)
IPL में हिंदी कमेंट्री कर रहे हैं सुरेश रैना (Photo Credit: Hotstar)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन शुरु हो चुका है और पहले ही मैच में येलो आर्मी की अच्छी तादाद देखने को मिली है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नई फैंस की उत्सुकता देखते ही बनती है। फैंस के अलावा एक और व्यक्ति ने भी चेन्नई को लेकर ऐसी उत्सुकता दिखाई है जिसे देखने के बाद चेन्नई फैंस की खुशी और बढ़ गई है।

CSK के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने मैच शुरु होने से पहले स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में येलो आर्मी को लेकर एक भावुक करने वाली बात कही है। रैना ने कहा,

जब मैं शो के लिए स्टेडियम की तरफ आ रहा था तो चेन्नई फैंस की अच्छी संख्या मौजूद थी। होटल भी स्टेडियम के पास ही था और मेरा तो मन हुआ कि येलो जर्सी पहनकर धीरे से स्टेडियम में घुस जाऊं।

स्टार स्पोर्ट्स की हिंदी कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं रैना

सुरेश रैना को इस सीजन की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था और वह पहली बार अनसोल्ड रहे थे। रैना ने CSK के लिए लंबे समय तक खेला है, लेकिन पिछले सीजन के औसत प्रदर्शन के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था। रैना ने दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ नीलामी में अपना नाम दिया था, लेकिन वहां 10 में से एक भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

मिस्टर IPL के नाम से मशहूर रैना ने 205 IPL मैचों में 32.52 की औसत के साथ 5,528 रन बनाए हैं। रैना ने लीग में एक शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में भी रैना ने अपनी टीम की मदद की है और 25 विकेट चटकाए हैं।

अब रैना ने अपना कमेंट्री डेब्यू किया है और स्टार स्पोर्ट्स की हिंदी कमेंट्री टीम का हिस्सा बने हैं। सीजन के पहले मैच में उन्होंने प्री-शो में विशेषज्ञ के रूप में अपनी स्किल दिखाई। कमेंट्री में भी रैना फिलहाल अच्छे दिखाई दे रहे हैं।

Quick Links