IPL 2023 : GT vs CSK फाइनल मैच के दिन हुई बारिश को लेकर आकाश चोपड़ा ने शेयर किया मजेदार वीडियो

Neeraj
Snapshots: Aakash Chopra Instagram
Snapshots: Aakash Chopra Instagram

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मैच 28 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच होना था लेकिन टॉस से आधा घंटा पहले शुरू हुई बारिश ने थमने का नाम नहीं लिया और इसके चलते अंतिम तक मैच शुरू नहीं हो पाया। इसके बाद अंपायरों ने इसे रिज़र्व डे यानी की 29 मई को आयोजित करवाने का फैसला लिया। बारिश की वजह से जहाँ एक तरफ क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मायूसी छाई रही, वहीं दूसरी तरफ पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) मस्ती के मूड में दिखे और उन्होंने फैंस के लिए एक मजेदार वीडियो शेयर किया।

दरअसल, फाइनल मैच के रिज़र्व डे पर शिफ्ट होने के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया जिसमें कुछ लड़के बारिश के बाद पानी से भरे हुए मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके अंदर गजब का जोश दिखाई दे रहा है और चोपड़ा वीडियो में खुद कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

अहमदाबाद से विशेष दृश्य।

गौरतलब है कि आईपीएल इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब फाइनल मुकाबला रिज़र्व डे पर खेला जायेगा। ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि अगर आज भी बारिश की वजह से मैच नहीं हुआ था विजेता कौन सी टीम बनेगी?

बता दें कि आज अहमदाबाद में मौसम साफ़ रहने की संभावना है और बारिश होने के सिर्फ 10 फीसदी चांस हैं। यदि आज भी बारिश होती रही लेकिन मैच किसी तरह रात 9.35 तक शुरू हो गया तो फिर ओवर में कोई कटौती नहीं होगी। मुकाबला पूरे 20-20 ओवर का खेला जाएगा लेकिन इसके बाद मैच शुरू होने पर ओवर कटना शुरू हो जाएंगे। 9.35 के बाद जैसे-जैसे मैच शुरू होने में देरी होगी उसके बाद ओवर कम होते चले जायेंगे।

मैच शुरू होने का आखिरी समय रात 12.06 रहेगा। यदि इस वक्त तक मैच शुरू हो पाया तो वह मैच 5-5 ओवर का होगा। बारिश की वजह से अगर मैच नहीं पाया तो ऐसे में विजेता टीम का फैसला सुपर ओवर के जरिये हो सकता है। अगर किसी वजह यह भी संभव नहीं हो पाया तो नियमों के अनुसार लीग स्टेज में टॉप में रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul