IPL 2023 Auction - भारत के दिग्गज खिलाड़ी की दिल्ली कैपिटल्स में हुई वापसी, फैन्स ने जताई ख़ुशी

Rahul
Photo Courtesy : BCCI and IPL
Photo Courtesy : BCCI and IPL

आईपीएल नीलामी (IPL 2023 Auction) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम ने अपने ही दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) वापस से खरीद लिया है। दिल्ली टीम ने इशांत शर्मा को उनके बेस प्राइस 50 लाख में शामिल कर लिया है। दिल्ली टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज की वापसी पर ट्विटर पर फैन्स ने ख़ुशी जताई है। आपको बता दें कि इशांत शर्मा साल 2019 से दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा है और इस बार भी वह दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे।

इशांत शर्मा ने आईपीएल करियर में 104 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 84 विकेट अपने नाम किए हैं। क्रिकेट फैन्स का मानना है कि इशांत शर्मा का अनुभव दिल्ली के युवा तेज गेंदबाज चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी और खलील अहमद के काम आएगा। उनके नेतृत्व में ये सभी युवा खिलाड़ी तेज गेंदबाजी के गुण सीख सकेंगे। इशांत शर्मा आईपीएल में कई और अन्य टीमों के लिए भी खेल चुके है लेकिन अपने घरेलू टीम के साथ जुड़ कर वह बहुत खुश हुए होंगे।

दिग्गज तेज गेंदबाज की दिल्ली कैपिटल्स में हुई वापसी, फैन्स ने जताई ख़ुशी

(कोटला के मैदान पर आपके जश्न का और ज्यादा इंतज़ार नहीं कर सकते दिल्ली टीम में आपका फिर से स्वागत)

(इशांत शर्मा के लिए खुश हूँ)

(इशांत शर्मा की घरवापसी)

(पोंटिंग के द्वारा खरीदे गए क्योंकि अपनी पहली सीरीज में उन्होंने पोंटिंग के सामने घातक गेंदबाजी की थी)

(इशांत शर्मा और साल्ट को खरीदने के बाद - सब लोग मेरी तरफ क्यों देख रहें हैं)

(इशांत शर्मा दिल्ली में आये जो कि खलील अहमद, नागरकोटी और साकरिया जैसे गेंदबाजों के लिए अच्छे मेंटर साबित होंगे और ये सभी उनसे सीखेंगे)

(इशांत शर्मा अभी तक खेल रहे हैं)

(इशांत शर्मा अपने घर वापस आये दिल्ली टीम में)

डीसी ने इशांत शर्मा को खरीदा

(इशांत... अच्छा लगा उन्हें किसी ने खरीदा है)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment