महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को आईपीएल (IPL 2023) में अपनी दूसरी हार राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के हाथों मिली। टूर्नामेंट के 17वें मैच (CSK vs RR) में राजस्थान ने मैच की आखिरी गेंद पर 3 रनों से जीत हासिल की। इस बीच सोशल मीडिया पर सीएसके कप्तान धोनी का वीडियो सुखियाँ बटोर रहा है, जिसमें वो लंगड़ाकर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।बता दें, संजू सैमसन एंड कंपनी ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 175 रन बनाये थे। इस टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और उन्हें आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन चाहिए थे। धोनी ने आखिरी ओवर में टीम को मैच जिताने का भरपूर प्रयास किया लेकिन चेन्नई 17 रन ही बना पाई। भले ही सीएसके को मैच में हार मिली, इसके बावजूद फैंस धोनी की बल्लेबाजी देखकर काफी खुश नजर आये।गुरुवार को सीएसके ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 41 वर्षीय धोनी का एक वीडियो साझा किया जो कि मैच के बाद का है। वीडियो में धोनी लंगड़ाते हुए चलकर ड्रेसिंग रूम की ओर जाते हुए दिख रहे हैं।वीडियो को शेयर करते हुए सीएसके ने कैप्शन में लिखा,एक अनुभवी योद्धा और चैंपियन। एक और केवल एक। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि राजस्थान के खिलाफ धोनी आठवें स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाये, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा। हालाँकि, फैंस को पूरी उम्मीद थी कि धोनी एक बार फिर से आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच खत्म करने में कामयाब होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।सीएसके ने मेगा लीग में चार मैच खेल लिए हैं, जिसमें टीम को दो जीत और दो हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2023 के अपने सफर में अब चेन्नई अपना पांचवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमें के बीच यह मैच 17 अप्रैल को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा।