इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। वहीं, आईपीएल से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में एक नए स्टैंड का निर्माण किया गया है। जिसका नाम तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के सम्मान में "कलैगनार एम करुधानिधि" रखा गया है। इस स्टैंड का उद्घाटन शुक्रवार को राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने किया। इस मौके पर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि चेपॉक स्टेडियम में यह नया स्टैंड वर्तमान सीएम एमके स्टेलिन के पिता दिवंगत करुधानिधी के सम्मान पर बनाया गया है। उन्होंने 1996 और 2011 के बीच पांच बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया है। वहीं, इस उद्घाटन समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के साथ युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन, एन श्रीनिवासन, पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावो भी मौजूद रहे। सीएसके ने इसकी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के दौरान सीएसके की टीम चार साल बाद अपने घरेलू स्टेडियम में 3 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी। वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 22 मार्च को वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाना है।
एमएस धोनी का हो सकता है यह आखिरी आईपीएल!
एमएस धोनी ने साल 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं, अब ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। धोनी ने पहले ही अपने बयान में यह साफ किया है कि वह आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई के फैंस के सामने खेलना चाहेंगे। बता दें कि धोनी ने आईपीएल के पहले सीजन 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाली है। धोनी ने अपनी कप्तानी में अब तक चार बार सीएसके को आईपीएल का चैंपियन बनाया है।