इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन को शुरू होने में अब सिर्फ चंद दिन बचे हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT v CSK) के बीच खेला जाना है, जिसे लेकर सभी फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस बीच सीएसके (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेडियम की कुर्सियों को पेंट करते नजर आ रहे हैं।बता दें कि आईपीएल का यह संस्करण होम-अवे फॉर्मेट में खेला जायेगा और चेन्नई अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला मैच 3 अप्रैल को खेलेगी। लम्बे समय के इंतज़ार के बाद एमएस धोनी चेन्नई के फैंस के सामने खेलते हुए दिखेंगे। तीन अप्रैल को चेन्नई अपना दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इसी स्टेडियम में खेलेगी। फिलहाल सीएसके की पूरी टीम चेन्नई में ही तैयारी कर रही है। धोनी यहां सिर्फ मैच की ही नहीं बल्कि फैंस के स्वागत की तैयारी में भी जुटे हैं।दरअसल, 27 मार्च को सीएसके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी स्टेडियम की कुर्सियों पेंट करते नजर आए। उनके हाथ में स्प्रे पेंट है, जिससे उन्होंने पहले कुछ कुर्सियों को आगे और पीछे की साइड से पीले रंग में रंगा। पेंट करने के बाद पीले रंग में चमकती कुर्सी को देखकर धोनी बहुत खुश नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि ये काम कर रहा है। कुछ समय बाद धोनी कुर्सियों को नीले रंग में भी रंगते दिखे।आप भी देखें यह वीडियो:Chennai Super Kings@ChennaiIPL“𝑫𝒆𝒇𝒊𝒏𝒊𝒕𝒆𝒍𝒚 𝒍𝒐𝒐𝒌𝒊𝒏𝒈 𝒀𝒆𝒍𝒍𝒐𝒗𝒆”Anbuden Awaiting for April 3🦁170402260“𝑫𝒆𝒇𝒊𝒏𝒊𝒕𝒆𝒍𝒚 𝒍𝒐𝒐𝒌𝒊𝒏𝒈 𝒀𝒆𝒍𝒍𝒐𝒗𝒆”Anbuden Awaiting for April 3🦁💛 https://t.co/eKp2IzGHfmइस पोस्ट पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं और धोनी के प्रति अपने प्रेम को दर्शा रहे हैं। आइये नजर डालते हैं कुछ प्रतिक्रियाएं पर:Karthik™@im_karthik77@ChennaiIPL @msdhoni waiting for the entry 🦁657@ChennaiIPL @msdhoni waiting for the entry 🦁https://t.co/YmaSgVZGZx(धोनी की एंट्री की प्रतीक्षा कर रहा हूँ।)Ritik Raj !@ritik_____raj@ChennaiIPL @msdhoni He is enjoying 5@ChennaiIPL @msdhoni He is enjoying 😭🙈💛(धोनी आनंद ले रहे हैं।)Hustler@HustlerCSK@ChennaiIPL Ohh captain, My captain🥹773@ChennaiIPL Ohh captain, My captain🥹💛(ओह कप्तान, मेरा कप्तान)Abhishek Shrivastava@areyAbhii@ChennaiIPL @msdhoni Bss zindagi mei itna down to earth rhna hai 🥹🥹@ChennaiIPL @msdhoni Bss zindagi mei itna down to earth rhna hai 🥹🥹(बस जिंदगी में इतना व्यावहारिक रहना है।)Nutan Tirkey@Tirkey12Nutan@ChennaiIPL @msdhoni Legends are never retire?@ChennaiIPL @msdhoni Legends are never retire?msdian@msdian07ll@ChennaiIPL @msdhoni Man's smile brings sm happiness to msdians 🤩@ChennaiIPL @msdhoni Man's smile brings sm happiness to msdians 😌🤩