IPL 2023 का खुमार धीरे धीरे चढ़ता जा रहा है। अगले हफ्ते शुक्रवार से आईपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत होगी। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) बनाम गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) होगा लेकिन आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई को बड़ा झटका लग सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले साल शानदार गेंदबाजी करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) चोट के घेरे में हैं। मुकेश चौधरी फ़िलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं, जहाँ वह अपनी पीठ की चोट के लिए रेहाब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
मुकेश चौधरी के अलावा लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Moshin Khan) को भी गंभीर चोट लगी है, जिससे उबरने के लिए वह लगातार अभ्यास कर रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने मुकेश चौधरी की चोट को बड़ा मानते हुए अहम बयान दिया और कहा कि, 'हम मुकेश की चोट पर अपडेट आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन हमें इसको लेकर ज्यादा उम्मीद नहीं है। वह पिछले साल हमारे मुख्य गेंदबाजों में से एक थे। अगर वह आगामी आईपीएल में नहीं खेल पाते तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा।' मुकेश चौधरी से जब उनकी चोट को लेकर पूछा गया तो उन्होंने उम्मीद जताई और कहा है कि, 'मैं ठीक हूँ और आशा करता हूँ कि जल्दी से और अच्छा हो जाऊँगा।'
मोहसिन खान चोट के बावजूद लखनऊ कैम्प से जुड़े हैं और लगातार अभ्यास कर रहे हैं। लेकिन लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने मोहसिन खान की चोट को लेकर किसी भी तरह का अपडेट नहीं दिया है। मीडिया खबरों के अनुसार मोहसिन खान आईपीएल के शुरूआती मैचों में बाहर बैठ सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले साल मोहसिन खान ने लखनऊ के लिए शानदार खेल दिखाया था। आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी। चेन्नई का पहला मुकाबला गुजरात से होगा तो लखनऊ की पहली भिड़ंत दिल्ली से होगी।