इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन को शुरू होने में बहुत कम दिन बचे हैं। ऐसे में सभी टीमें आगामी सीजन को लेकर कड़ी मेहनत करने में व्यस्त हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) इस लीग की दूसरी सबसे सफल टीम है। सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में चार बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया है।
आईपीएल 2023 में एक बार फिर चेन्नई की कमान भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के हाथों में होगी। धोनी पहले से ही अगले सीजन की तैयारी के लिए टीम के स्क्वाड के साथ जुड़ चुके हैं। इस बीच फ्रेंचाइजी ने धोनी की तैयारी को लेकर एक वीडियो शेयर किया है जो कि सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि, एमएस धोनी आईपीएल के पहले सीजन से इस मेगा टी20 लीग का हिस्सा रहे हैं और अब तक 15 सीजन खेल चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये धोनी के करियर का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है और वह भी इस बात के संकेत पहले कई बार दे चुके हैं। ऐसे में धोनी चेन्नई के फैंस के लिए एक और ट्रॉफी जीतने का पूरा प्रयास करेंगे।
इस दौरान चेन्नई ने अपने कप्तान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी पहले होटल से टीम बस में बैठकर मैदान पर पहुंचते हैं। इसके बाद फूटबाल खेलकर वॉर्म-अप करते हैं और गेंदबाजी भी करते दिखते हैं। कुछ समय गेंदबाजी करने के बाद धोनी बल्ला उठाकर बल्लेबाजी करने उतरते हैं और गेंदबाजों के खिलाफ कुछ उम्दा शॉट खेलते नजर आते हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए चेन्नई ने कैप्शन में लिखा,
माही मार रहा है।
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। पहले मुकाबले में गत विजेता चैंपियन गुजरात टाइटंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा।