IPL 2023: CSK के ट्रेनिंग कैंप में एमएस धोनी ने ली चाय की चुस्की, वीडियो हुआ वायरल 

CSK ट्रेनिंग कैंप में चाय की चुस्की का आंनद लेते MS Dhoni
धोनी का हो सकता है यह आखिरी आईपीएल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर सभी टीमें जमकर अभ्यास कर रही है। इस सीजन का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाना है। वहीं, चेन्नई की टीम अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह चाय की चुस्की का आंनद लेते दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, एमएस धोनी अपनी टीम सीएसके के साथ पिछले कई दिनों से चेपॉक ट्रेनिंग कैंप में अभ्यास कर रहे हैं। लंबे समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर उतरने के लिए धोनी खूब पसीना बहा रहे हैं। वहीं, रविवार (12 मार्च) को सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर धोनी का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह प्रैक्टिस के बाद चाय का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। साथ ही सीएसके ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "हमें केवल कुछ थाला पॉजिटिवि'टी' चाहिए!"

धोनी का हो सकता है यह आखिरी आईपीएल

गौरतलब है कि एमएस धोनी ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2023 धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। वह इसके बाद इस टी20 लीग को भी अलविदा कह देंगे। हालांकि, इसको लेकर अभी तक धोनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन धोनी ने हाल ही में अपने एक बयान में यह साफ किया था कि वह आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई के फैंस के सामने खेलना चाहेंगे।

बता दें कि धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। आईपीएल के पहले सीजन 2008 से ही धोनी सीएसके टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul