आईपीएल (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सभी टीमों को पछाड़ते हुए चैंपियन का ताज अपने सिर सजाया है। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 16वें सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया। पूरे सीजन चेन्नई के हर खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाया और टीम को यह खिताब अपने नाम करवाया। वहीं इस जीत के बाद चेन्नई के स्टार युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpnde) अपने घर महाराष्ट्र के कल्याण पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत हुआ।
तुषार देशपांडे का अपने घर में हुआ भव्य स्वागत
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार युवा तेज गेंदबाज और इस सीजन चेन्नई के लिए सबसे उभरते हुए सितारे में से एक बने तुषार देशपांडे आईपीएल का खिताब जीतने के बाद के बाद अपने घर महाराष्ट्र के कल्याण पहुंचे। अपने घर पहुंचे तुषार का कल्याण के लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस स्वागत के दौरान तुषार अपने कार के सनरूफ से बाहर निकले हुए दिखाई दिए। वहीं आसपास के लोग उन्हें देखने और उनकी तस्वीर लेने के लिए भीड़ लगाए हुए नजर आए। आईपीएल चैंपियन बने तुषार का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि तुषार देशपांडे के लिए आईपीएल 2023 बहुत खास रहा। इस सीजन न उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियन बनी। बल्कि उन्होंने पूरे सीजन में कमाल की गेंदबाजी की। तुषार ने आईपीएल 2023 में 16 मुकाबले खेले इस दौरान उन्होंने 21 विकेट अपे नाम किए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस बार तुषार ने कई बार मैच जिताऊ गेंदबाजी की और मैच के महत्वपूर्ण मौके पर टीम को ब्रेकथ्रू दिलाने का काम किया।
गौरतलब है कि आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस के बाद 5 बार खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। साल 2023 से पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010, 2011, 2018, 2021 में आईपीएल खिताब अपने नाम किया था।