IPL 2023, CSK vs GT: पहले क्वालीफायर का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम, लाइव स्ट्रीम

दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है
दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है

एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी तो दूसरी तरफ उनके ही शिष्य हार्दिक पांड्या, दोनों की टीमें मंगलवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के पहले क्वालीफायर मुकाबले में आमने-सामने होंगी। गुजरात और चेन्नई के बीच यह मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा, यहां चेन्नई की टीम हावी रहती है। हालांकि गुजरात ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैम्पियन की तरह ही खेल दिखाया है।

गुजरात ने अंतिम लीग मैच में आरसीबी को उनके ही घर में जाकर हराया था लेकिन धोनी के घर में ऐसा करना आसान काम नहीं होगा। इस मैच में दोनों टीमों का प्रयास यही होगा कि जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया जाए। हारने वाली टीम के पास एक मौका और रहेगा। दोनों टीमों के बल्लेबाज और गेंदबाज बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं। ऐसे में एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है।

संभावित एकादश

Chennai Super Kings

ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रविन्द्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा।

Gujrat Titans

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद।

पिच और मौसम की जानकारी

चेन्नई में मौसम गर्म रहेगा लेकिन शाम तक राहत भी मिलेगी। पिच से गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया जा सकता है। पहले खेलने वाली टीम 180 का स्कोर बनाने के बारे में सोच सकती है। मौसम को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और टॉस का समय शाम 7 बजे है। टीवी पर यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा डिजिटल में यह मैच जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाईट पर देखा जा सकेगा।

Quick Links