दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम ने अभी तक सत्र में तीन मैच खेल हैं और उन्हें तीनों में हार का सामना करना पड़ा है। टूर्नामेंट में दिल्ली को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है। इस बीच टीम के प्रमुख खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने अपनी गर्लफ्रेंड ग्रेटा मैक से शादी रचा ली है, जिसकी तस्वीरें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर की हैं।बता दे, मार्श आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस सीजन में अभी तक उन्होंने दो मैच खेले हैं और अपनी शादी के लिए वो टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। इस वजह से मार्श राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने टूर्नामेंट से एक हफ्ते का ब्रेक लिया है इस वजह से अगले दो मैचों में भी नहीं खेलेंगे।बीते रविवार (9 अप्रैल) को दाएं हाथ का ऑलराउंडर शादी के बंधन में बंध गया। शादी की कुछ तस्वीरें पैट कमिंस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कमिंस के अलावा जोश हेजलवुड भी शामिल हुए थे जो कि आईपीएल 2023 में आरसीबी टीम का हिस्सा हैं।दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,एक शानदार प्यार भरा वीकेंड दो प्यारें लोगों का जश्न मना रहा है। क्या शादी है। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि अपनी शादी के मौके पर मार्श ने सफ़ेद शर्ट के साथ ब्लैक कलर का सूट पहन रखा था, जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं, ग्रेटा सफ़ेद रंग के गाउन पहने नजर आईं।अपने चौथे मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी दिल्ली कैपिटल्सडेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट में अपना चौथा मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलगी। दोनों टीमें आईपीएल के 16वें मुकाबले में आमने-सामने होंगी। दिल्ली की तरह मुंबई इंडियंस का भी अभी मेगा टी20 लीग में जीत का खाता खुलना बाकी है।