IPL 2023: CSK कैंप में मनाया गया ड्वेन प्रिटोरियस का जन्मदिन, धोनी ने टीम मैनेजमेंट से की मजेदार फरमाइश

Photo Courtesy : Chennai Super Kings Instagram
Photo Courtesy : Chennai Super Kings Instagram

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का पहला मैच कल यानी कि 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जायेगा। 29 मार्च को सीएसके का स्क्वाड टूर्नामेंट के पहले मैच के लिए चेन्नई एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई। इस बीच अहमदाबाद के लिए निकलने से पहले टीम ने अपने खिलाड़ी ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) का जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

Ad

दरअसल, 29 मार्च को ड्वेन प्रिटोरियस 34 सालों के हुए। उनके इस खास दिन का जश्न पूरी टीम ने मिलकर मनाया। प्रिटोरियस ने बेटे और पत्नी के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया और इस दौरान टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ स्टाफ मेंबर्स भी मौजूद रहे। जैसे ही प्रिटोरियस ने केक काटा सबने तालियां बजाकर उन्हें विश किया।

Ad

केक कटने के बाद सबसे पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) ही केक चखने पहुंचे। उन्होंने चम्मच से केक चखा और इशारे से पूरी टीम से कहा कि केक काफी स्वादिष्ठ है। इसके बाद पूरी टीम केक पर टूट पड़ी। जैसे ही सारे खिलाड़ी केक के पास पहुंचे धोनी ने कहा कि कल किसी और का जन्मदिन मना लो यार।

टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे बेन स्टोक्स

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में बेन स्टोक्स सीएसके की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे और वह हाल ही में टीम के साथ जुड़े थे। सीजन के शुरू होने से पहले इंग्लिश ऑलराउंडर को लेकर एक जानकारी सामने आई है कि सीजन के शुरुआती मैचों में वो गेंदबाजी नहीं करेंगे। इसका मतलब हुआ कि टूर्नामेंट के शुरू के कुछ मैचों में स्टोक्स बतौर बल्लेबाज प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे।

बता दें कि स्टोक्स को पिछले कुछ समय से फिटनेस को लेकर थोड़ी समस्या थी और उनके देश के कई पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें इस लीग में भाग न लेने की भी सलाह दी थी। हालाँकि, स्टोक्स ने उनकी बात को नजरअंदाज किया और वह भारत आकर टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications