दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आईपीएल (IPL 2023) के पहले सीजन से इस मेगा लीग का हिस्सा रही है लेकिन डीसी ने एक बार भी खिताब नहीं जीता है। 16वें सीजन में नियमित कप्तान ऋषभ पंत चोट की वजह से इस बार टीम का हिस्सा नहीं बन पाए और उनकी जगह डेविड वॉर्नर (David Warner) को टीम की कमान सौपीं गई थी। वॉर्नर की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और लीग चरण के समापन के बाद डीसी नौवें स्थान पर रही। दिल्ली प्लेऑफ में जगह बना पाने में नाकाम रही जिससे फैंस को एक बार फिर सिर्फ निराशा ही मिली। इस बीच टीम के अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसमें वह कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की विशेषताओं के बारे में बताते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में भारतीय गेंदबाज इशांत शर्मा डीसी के पॉडकास्ट में बतौर मेहमान शामिल हुए थे जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेट करियर से जुड़े कई सवालों के बारे में जवाब दिए। इस दौरान जब उनसे डीसी स्क्वाड में कोच रिकी पोंटिंग की भूमिका के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'जब भी कोई टीम हारती है तो खिलाड़ी ग्रुप बनाना शुरू कर देते हैं और वह आपस में यह बात करते हैं कि भाई हम बैटिंग की वजह से हारे, हम गेंदबाजी के चलते हारे, हम खराब फील्डिंग की वजह से हारे।'
इस मामले में पोंटिंग हमेशा कहते हैं, 'आप एक टीम के तौर पर जीतते हैं और एक टीम के तौर पर हारते हैं।' इस पर इशांत ने कहा, 'यह सही भी है। जब टीम हारती है तो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों हमारी होती है तो हम किसी एक डिपार्टमेंट को दोष नहीं दे सकते।'
रिकी के बारे में मुझे जो सबसे अच्छा लगता है वो यह है कि वह टीम को साथ जोड़े रखते हैं। जब हम हारते हैं तो वह कहते हैं, 'मैं टीम का कोच हूँ और इसकी पूरी जिम्मेदारी मैं लूंगा। वह ऐसे कोच नहीं है जो टीम की हार के बाद किनारा कर कर लें और बोलें आप दूसरा कोच ढूंढ लो।' गौरतलब है कि दिल्ली ने मौजूदा सीजन में 14 मुकाबले खेले जिसमें उन्हें सिर्फ पांच मैचों में जीत और नौ मौकों पर हार का मुँह देखना पड़ा।