IPL 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को हराकर पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनने का मुकाम हासिल कर लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिन्होंने सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल का खिताब जीता था। अब चेन्नई सुपर किंग्स का नाम भी उस लिस्ट में शामिल हो गया है। ये दोनों टीम सबसे ज्यादा बार आईपीएल जीतने वाली टीम बन गई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल इतिहास में दो ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने 5 नहीं बल्कि 6-6 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है।
इस लिस्ट में पहला नाम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का है, जिन्होंने आईपीएल 2020 के दौरान छठीं बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई थी। अब उनके साथ इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) का नाम भी जुड़ गया है। अंबाती रायडू ने भी अपने करियर में 6 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत ली है।
रोहित शर्मा ने आईपीएल की ट्रॉफी को पहली बार 2009 में उठाया था, जब वह डेक्कन चार्जर्स की ओर से क्रिकेट खेला करते थे। उस वक्त रोहित शर्मा कप्तान नहीं थे। उसके बाद रोहित मुंबई इंडियंस में आए और कप्तान बने। रोहित ने आईपीएल 2013, 2015, 2017, 2019, और 2020 में बतौर कप्तान आईपीएल ट्रॉफी जीती। इस तरह से रोहित शर्मा ने कुल 6 बार आईपीएल ट्रॉफी उठाई है।
अंबाती रायडू ने छठीं बार उठाई आईपीएल ट्रॉफी
अंबाती रायडू की बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर में पहली बार साल 2013 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। उस वक्त वह मुंबई इंडियंस की टीम में थे। रायडू ने मुंबई इंडियंस के लिए साल 2015 और 2017 में खिताब जीता तो चेन्नई के लिए आईपीएल 2018, 2021 और 2023 में ट्रॉफी उठाई। वह आईपीएल 2018 से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है और आईपीएल 2023 का फाइनल मैच उनके करियर का अंतिम मैच था। इस मैच में उन्होंने 8 गेंदों पर 237.50 की सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से 19 रन बनाए और हार की ओर बढ़ रही चेन्नई को जीत की तरफ मोड़ दिया।
महेंद्र सिंह धोनी ने भी मैच के बाद आईपीएल 2023 की ट्रॉफी उठाने का मौका सबसे पहले अंबाती रायडू को दिया। इससे पहले प्रजेंटेंशन के दौरान धोनी ने रायडू को सबसे अच्छे क्रिकेटर्स में से एक बताते हुए उन्हें जीवन के दूसरे दौर के लिए शुभकामनाएं भी दी।