IPL 2023 का फाइनल मैच शुरू हो गया है। इस सीजन के फाइनल मैच (CSK vs GT) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) का मैच खेला जा रहा है। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के लिए यह मैच काफी खास है और इसके बहुत सारे कारण है। आईपीएल 2023 का फाइनल मैच महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल करियर का 250वां मैच है। धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा यानी 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यह उनके लिए एक खास रिकॉर्ड है। धोनी निश्चित तौर पर आईपीएल 2023 का फाइनल जीतकर अपने 250वें मैच को यादगार बनाना चाहेंगे।
धोनी के करियर का 250वां आईपीएल मैच
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपना 250वां मैच खेल रहे हैं और अपना 11वां आईपीएल फाइनल भी खेल रहे हैं। वह अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 10वीं बार फाइनल में लेकर गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह उनके करियर का आखिरी आईपीएल मैच हो सकता है। ऐसे में इतना तो निश्चित है कि धोनी के लिए यह मैच काफी ज्यादा खास है।
महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल करियर की बात करें तो 2008 से 2023 के बीच में धोनी ने 250 मैचों की 217 पारियों में 39.09 की औसत और 135.95 की स्ट्राइक रेट से 5082 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 87 बार नॉटआउट रहे हैं और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 84 रनों का रहा है। महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक कुल 349 चौके और 239 छक्के लगाए हैं।
वहीं, विकेटकीपिंग की बात करें तो धोनी ने अपने आईपीएल करियर के दौरान कुल 243 पारियों में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई है। इस दौरान उन्होंने कुल 180 बार बल्लेबाजों को अपने दस्तानों की मदद से आउट किया है। इस दौरान उन्होंने 139 कैच लिए हैं और 41 बार स्टंप आउट किया है।