IPL 2023 : अनिल कुंबले ने ऋतुराज गायकवाड़ की सिक्स हिटिंग ताकत पर दिया मजेदार बयान

क्रिस गेल ने ऋतुराज की धुआंधार पारी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
क्रिस गेल ने ऋतुराज की धुआंधार पारी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आईपीएल (IPL 2023) के ओपनिंग मैच में ही तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ा दिया है। हालांकि उनकी शानदार पारी टीम के काम न आ सकी और चेन्नई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 5 विकटों से हार मिली। ऋतुराज गायकवाड़ ने 92 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। ऋतुराज का विकेट अल्जारी जोसेफ ने लिया और वह अपना शतक बनाने से केवल 8 रन दूर रह गए। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल के मुख्य गेंदबाज रहे अनिल कुंबले बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी पारी के दौरान 9 गगनचुम्बी छक्के लगाये। इस सन्दर्भ में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले में मजाकिया अंदाज में बड़ा बयान दिया और कहा कि, 'यह काफी बड़ा नंबर है। इतने तो मैंने अपने करियर में ही लगाये होंगे। ऋतुराज को आप छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में नहीं मानते लेकिन उन्होंने बड़ी सफाई से सभी शॉट खेले। उनकी बल्लेबाजी से नहीं लगा कि वह जबरदस्ती या फिर ताकत का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं।'

इससे पहले हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया था। चेन्नई ने 20 ओवर में 178/7 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में 182/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

क्रिस गेल ने ऋतुराज गायकवाड़ की जबरदस्त धुआंधार पारी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

क्रिस गेल ने जियो सिनेमा के शो पर कहा कि, 'हाँ, उन्होंने आज रात आईपीएल के पहले मैच में अपनी बल्लेबाजी से आग लगा दी है। उन्होंने आसानी के साथ अपने सभी शॉट खेले। वह निश्चित रूप से शतक के हकदार थे। उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि वह शतक नहीं लगा सके। दो युवा बल्लेबाज, शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने सच में अच्छी बल्लेबाजी की।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now