MS Dhoni क्‍यों कप्‍तान के रूप में हैं बेहद सफल, CSK के पूर्व क्रिकेटर ने किया खुलासा

IPL Qualifier - Chennai v Delhi
एमएस धोनी बतौर खिलाड़ी इस साल अपना आखिरी आईपीएल खेल सकते हैं

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्‍तान के रूप में ख्‍याति पूरा क्रिकेट जगत जानता है। एमएस धोनी एकमात्र कप्‍तान हैं, जिन्‍होंने आईसीसी (ICC) की तीनों ट्रॉफी (चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्‍ड कप और वनडे वर्ल्‍ड कप) जीती हैं। एमएस धोनी आगामी आईपीएल (IPL) में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

एमएस धोनी आखिर कप्‍तान के रूप में इतने सफल क्‍यों हुए? पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्‍पा ने इसका खुलासा कर दिया है। जियो सिनेमा पर माय टाइम विथ धोनी में बातचीत करते हुए उथप्‍पा ने कहा कि धोनी इसलिए सफल कप्‍तान हैं क्‍योंकि वो अपने अंदर से आती आवाज पर बहुत विश्‍वास करते हैं।

उथप्‍पा ने कहा, 'धोनी का आभास मजबूत है और वो अपने इरादों पर विश्‍वास करते हैं। यही वजह है कि वो बेहद सफल कप्‍तान हैं। वो हर नतीजे की जिम्‍मेदारी लेते हैं, फिर वो जीत हो या हार।' चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए खेल चुके रॉबिन उथप्‍पा ने साथ ही बताया कि जब धोनी कोई खराब फैसला लेते हैं तो उन्‍हें रात में सोने में तकलीफ होती है। मगर उथप्‍पा ने साथ ही कहा कि 10 में से 8 या 9 बार तो उनके आभास एकदम सही रहते हैं।

रॉबिन उथप्‍पा ने कहा, 'अगर धोनी अपने आभास को ध्‍यान में रखते हुए खराब फैसला लेते हैं तो फिर कुछ दिन उन्‍हें ठीक से नींद नहीं आती है। वो बहुत ज्‍यादा सोचना शुरू कर देते हैं। अगर एक अच्‍छे कप्‍तान के आभास 10 में से चार या पांच बार सही होते हैं तो यहां धोनी के 8 से 9 बार सही होते हैं।'

कर्नाटक के बल्‍लेबाज ने बताया कि एमएस धोनी दुनिया के सबसे साधारण व्‍यक्ति में से एक हैं और वो जब उनसे पहली बार मिले, तब से कोई बदलाव नहीं दिखा। उथप्‍पा ने कहा, 'धोनी बेहद साधारण व्‍यक्ति हैं और यह उनमें बिलकुल नहीं बदला है। उनसे जब पहली बार मिला था, तब से अब तक उनके बर्ताव में कोई बदलाव नहीं हैं। धोनी दुनिया के सबसे साधारण व्‍यक्ति में से एक हैं।'

बता दें कि एमएस धोनी बतौर खिलाड़ी इस साल अपना आखिरी आईपीएल खेल सकते हैं। 43 साल के धोनी की मंशा थी कि वो अपने चेन्‍नई के फैंस के सामने आखिरी मैच खेलें। इस बार आईपीएल पहले की तरह अलग-अलग स्‍थानों पर खेला जाने वाला है और ऐसे में धोनी के पास अपने फैंस को शुक्रिया कहने का शानदार मौका है। इसके साथ ही धोनी की कोशिश सीएसके को पांचवीं बार खिताब दिलाने की होगी।

Quick Links