IPL 2023 : दिग्गज कमेंटेटर्स ने 'टिप-टिप बरसा पानी' गाने पर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और श्रीनाथ अरविंद ने टिप-टिप बरसा पानी पर डांस किया
पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और श्रीनाथ अरविंद ने टिप-टिप बरसा पानी पर डांस किया

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का टूर्नामेंट करीब 2 महीने तक चला और आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पांचवीं बार विजेता बन गई। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च को हुई थी और इसे 28 मई को खत्म होना था, लेकिन यह 30 मई को खत्म हुआ। दरअसल, ऐसा 28 मई की शाम से अहमदाबाद में लगातार हो रही बारिश की वजह से हुआ। 28 मई को इतनी बारिश हुई कि टॉस तक नहीं हो पाया। मैच को रिजर्व डे यानी 29 मई को शिफ्ट किया गया, लेकिन इस दिन भी दूसरी पारी शुरू होते ही बारिश आ गई, जिसके बाद मैदान को सुखाने में करीब 3 घंटे लग गए। इस दौरान खाली बैठे कमेंटेटर्स ने रील्स बनाना बेहतर समझा और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कमेंट्री के दौरान बनाई गई रील्स

दरअसल, आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और श्रीनाथ अरविंद ने हाथ में माइक लेकर लोकप्रिय बॉलीवुड गाने टिप-टिप बरसा पानी पर डांस किया और एक रील बनाया। इस रील के जरिए वह फाइनल मैच के दौरान अहमदाबाद में लगातार हो रही बारिश की परिस्थिति बयां कर रहे थे। सोशल मीडिया पर इन दोनों कमेंटेटर्स का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आइए हम भी आपको मैच के दौरान कमेंटेटर्स द्वारा बनाया गया रील दिखाते हैं।

बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच हुए फाइनल मैच की बात करें तो सीएसके के कप्तान एम एस धोनी ने टॉस जीतकर गुजरात टाइटन्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। गुजरात ने 20 ओवर में 214 रन बना दिए, लेकिन उसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार सीएसके को 15 ओवर में 171 रन बनाने का टागरेट मिला। चेन्नई के ओपनर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी और फिर लगभग सभी बल्लेबाजों ने छोटी लेकिन तेज पारी खेलकर अपनी टीम को पांचवीं बार चैंपियन बना दिया।

Quick Links