IPL 2023 : ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया में शामिल करने को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website
Photo Courtesy : IPL Website

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आज IPL 2023 की शुरुआत हुई है। पहले मैच में गतविजेता गुजरात टाइटन्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एक दूसरे के आमने-सामने है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और चेन्नई ने बल्लेबाजी करते हुए 178/7 रनों का स्कोर बना दिया है। गुजरात के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य जरुर है लेकिन आज के मैच के पहले हाफ में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का जलवा देखने को मिला। ऋतुराज ने 50 गेंदों पर 92 रनों की तूफानी पारी खेली है जिसमें 4 चौके और 9 छक्के शामिल रहे।

ऋतुराज गायकवाड़ की इस तूफानी पारी के बाद सोशल मीडिया पर एक आवाज़ एक साथ खड़ी हो गई है। इस शानदार पारी के बाद ट्विटर पर लोगों ने उन्हें टीम इंडिया में बने रहने की राय दी है। ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय व केवल एक ही एकदिवसीय मैच खेला है। उन्होंने आखिरी मैच भारत के लिए पिछले साल अक्टूबर में खेला था। उसके बाद वह टीम से बाहर रहे हैं। इसलिए उनकी इस बेहतरीन पारी के बाद ट्विटर पर लोगों ने उन्हें टीम इंडिया में ज्यादा मौके देने की बात कही है।

ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया में शामिल करने को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :

Ruturaj Gaikwad need to be in team India asap ! What a consistency ! First in ranji and now ipl !

(ऋतुराज गायकवाड जल्द से टीम इंडिया में होने चाहिए, क्या कंसिस्टेंसी है उनकी पहले रणजी और अब आईपीएल में)

Ruturaj Gaikwad need an extensive run in team India #IPL2023 #RuturajGaikwad #CSKvGT #ChennaiSuperKings

(ऋतुराज गायकवाड को टीम इंडिया में लगातार मौके मिलने चाहिए)

Ruturaj Gaikwad, get him in the India team tomorrow

(ऋतुराज गायकवाड को कल ही टीम इंडिया में डालो)

Its borderline criminal that Ruturaj Gaikwad couldnt get his India career flying high, definitely a better player than Ishan Kishan.

(यह एक बड़ा अपराध है यदि ऋतुराज को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है वह इशान किशन से बेहतर प्लेयर हैं)

Team India had won WC 2011 because they had a player named “ Raj ” in their squad and that was Yuvraj SinghIf Team India has to win again they will have to pick “ Raj ” again that is Ruturaj Gaikwad

(टीम इंडिया ने 2011 में वर्ल्ड कप जीता उसमें युवराज सिंह थे जिनके नाम में राज था इसलिए टीम इंडिया को ऋतुराज को शामिल करना चाहिए क्योंकि उनके नाम में राज है)

How is Ruturaj Gaikwad not opening for India in T20Is.This man is unbelievable #GTvCSK #IPL2023

(ऋतुराज कैसे टीम इंडिया के लिए टी20 में सलामी बल्लेबाजी नहीं कर रहे यह बल्लेबाज बेहतरीन है)

Ruturaj Gaikwad - The player who watch out for this decade, he's going superstar for India and CSK. He has everything in his armoury. Brilliant, Ruturaj. https://t.co/DoPLeDmDgQ
Ruturaj Gaikwad has set the #ipl2023 on fire. What a blistering knock…deserves a century!#ipl #csk #TATAIPL #india
Missed the ton by just 8 runs...played like he was in a different galaxy than everyone else.A true master class of an innings.#ruturajgaikwad#ipl2023And #MSDhoni𓃵 with his six... that's ipl done for me 🔥 https://t.co/KNwMhMa0nt
CSK have reached 178/7 - Ruturaj Gaikwad the star and MS Dhoni with the finishing touches!#IPL2023 #TATAIPL2023
Watching #MSDhoni𓃵 in 20th over is another level excitement 😍.Also appreciation for #Ruturaj gaikwad 🔥🔥🔥 #GTvsCSK #ChennaiSuperKings

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment