IPL 2023 - मैंने जहीर खान और वीवीएस लक्ष्मण से भी कहा था कि वो नूर अहमद का चयन टीम में करें लेकिन उन्होंने नहीं किया...युवा स्पिनर को लेकर बड़ा खुलासा

Nitesh
नूर अहमद गेंदबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
नूर अहमद गेंदबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद आईपीएल 2023 (IPL) में गुजरात टाइटंस (GT) की तरफ से खेलते हुए कमाल कर रहे हैं। उन्होंने लगभग हर एक मुकाबले में अपनी छाप छोड़ी है। वहीं गुजरात के असिस्टेंट कोच आशीष कपूर ने नूर अहमद को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने नूर की तुलना राशिद खान के साथ की है। आशीष कपूर के मुताबिक नूर अहमद बाएं हाथ के राशिद खान हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि वो काफी पहले से नूर अहमद को आईपीएल में लाने का प्रयास कर रहे हैं।

राशिद खान और नूर अहमद आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा हैं और ये दोनों ही गेंदबाज काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेले गए मुकाबले में दोनों ही बॉलर्स ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। राशिद खान ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं नूर अहमद ने भी 3 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। इन दोनों की फिरकी के आगे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। राशिद खान और नूर अहमद का कॉम्बिनेशन टीम के लिए काफी अच्छा काम कर रहा है।

राशिद खान और नूर अहमद मिलकर खतरनाक कॉम्बिनेशन बनाते हैं - आशीष कपूर

गुजरात को राजस्थान के खिलाफ मिली जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आशीष कपूर ने कहा "मैंने उस समय नूर अहमद के बारे में कई टीमों को सुझाव दिया था। मैंने जहीर खान, वीवीएस लक्ष्मण से कहा था कि इस खिलाड़ी का चयन करो। उस वक्त वो केवल 17 साल के थे लेकिन उन्होंने नूर को नहीं चुना। इसके बाद मैंने आशीष नेहरा को कहा कि आप जिस खिलाड़ी का चयन करना चाहते हैं, उसका कीजिए लेकिन मुझे सिर्फ एक प्लेयर को सेलेक्ट करने दीजिए और वो नूर अहमद हैं। कई सारे लोग उनके बारे में जानते नहीं थे लेकिन मेरे लिए वो बाएं हाथ के राशिद खान थे। राशिद और नूर का कॉम्बिनेशन काफी खतरनाक है।"

Quick Links