IPL 2023 : यश दयाल की शानदार वापसी पर GT के सहायक कोच ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Photo Courtesy : IPL And BCCI
Photo Courtesy : IPL And BCCI

गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने कल हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को आसानी से पटखनी देकर आईपीएल (IPL 2023) के प्लेऑफ्स में जगह बना ली है। गुजरात ने शुभमन गिल के बेहतरीन शतक और मोहम्मद सिराज व मोहित शर्मा के दमदार प्रदर्शन के दम पर अंतिम 4 में जगह बनाई है। लेकिन इस मुकाबले में युवा गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) की भी वापसी हुई।

Ad

यश दयाल के लिए इस आईपीएल की शुरुआत बेहद ही खराब रही। केकेआर के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने 5 लगातार छक्के खाए और उसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन लम्बे अरसे बाद उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ वापसी की बेहतरीन गेंदबाजी की। यश दयाल ने 4 ओवर के स्पेल में 31 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।

यश दयाल की वापसी और टीम मैनेजमेंट द्वारा दिए गए सपोर्ट को लेकर गुजरात के सहायक कोच मिथुन मनहास ने कहा कि, 'एक खिलाड़ी टीम के वातावरण से बन कर निकलता है। आपको उस खिलाड़ी का पालन-पोषण करना होगा। यह एक फूल की तरह है। अगर फूल में कुछ गलत है, तो आप बस इसे तोड़कर फेंक न दें। आपको इसका पोषण करने की जरूरत है। इसी तरह, आपको लड़कों की देखभाल करने की जरूरत है - शारीरिक और मानसिक रूप दोनों से। हम यहाँ दो महीनों तक एक परिवार की तरह हैं। यदि आप उन्हें समझेंगे तो उन्हें आप पर भरोसा होगा और वह आपसे खुलकर बात कर पायेंगे, तो इसलिए इन सभी का साथ देना आसान रहता है।'

आपको बता दें कि केकेआर के खिलाफ हुए एक मैच में रिंकू सिंह ने यश दयाल के आखिरी ओवर में 5 लगातार छक्के लगाकर मुकाबला गुजरात से छीन लिया था। उस मैच के बाद यश दयाल पर दबाव बना और वह कई दिनों तक बुखार में भी रहे और मानसिक रूप से खेलने के तैयार नहीं थे। इस सभी की जानकारी टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दी थी, लेकिन अब वह मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से फिट हैं और अपनी वापसी कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications