आज दुनिया भर में ईद (Eid) का त्योहार मनाया जा रहा है। ईद मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए सबसे बड़े त्योहार में से एक है। वहीं, आईपीएल (IPL 2023) में खेले रहे है देश-विदेश के खिलाड़ियों ने भी ईद का त्योहार मनाया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अफगानिस्तानी दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ईद की मुबारकबाद देते नजर आ रहे हैं।
गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने मनाया ईद का त्योहार
गुजरात टाइटंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी एक साथ ईद मनाते हुए नजर आ रहे हैं। गुजरात टीम से खेले रहे अफगानिस्तान के राशिद खान और नूर अहमद अभी आईपीएल के लिए भारत में ही है। इसके आलावा टीम में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं जो मुस्लिम है। ऐसे में टीम में शामिल देश-विदेश के खिलाड़ियों ने इन प्लेयर्स के साथ मिलकर ईद का त्योहार सेलिब्रेट किया। इस वीडियो में सभी को एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद देते हुए देखा जा सकता है।
वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को भी यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। वे इसपर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
गौरतलब है कि गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को 3 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम को पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, गुजरात टीम का अगला मुकाबला आज (22 अप्रैल) लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ होगा। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टीम इस मैच के जरिए जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।