IPL 2023 : GT की जीत में चमके मोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक की धुआंधार पारी गई बेकार

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आज गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (GT vs LSG) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 51वां मुकाबला खेला गया। क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया जोकि गुजरात के सलामी बल्लेबाजों ने गलत साबित किया। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए मेजबान टीम को 227/2 के स्कोर तक पहुँचाया है। इस मुश्किल लक्ष्य के जवाब में LSG 171 रन ही बना पाई और मुकाबले को 56 रनों से गंवा दिया।

ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े, जिसमें साहा ने 43 गेंदों पर 81 रनों की तूफानी पारी खेली। ऋद्धिमान ने 188.37 के स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाये, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। साहा का विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल ने पारी का मोर्चा संभाला और उन्होंने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 94 नाबाद रन बनाये, जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों पर 25 रन और डेविड मिलर ने 12 गेंदों पर 21 नाबाद रन बनाये। लखनऊ टीम ने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें आवेश खान और मोहसिन खान के नाम सफलता हाथ लगी।

228 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए लखनऊ के सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत तेज की। काइल मेयर्स और क्विंटन डी कॉक ने 8.2 ओवर में 88 रनों की साझेदारी की। काइल मेयर्स ने 32 गेंदों पर 48 रन बनायें जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इसके बाद क्विंटन डी कॉक के अलावा कोई और बल्लेबाज चल नहीं पाया। डी कॉक ने 41 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली और उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के जड़े। अंत में आयुष बदोनी ने 21 रन बनाये लेकिन जब तक लक्ष्य दूर रह गया। गुजरात की तरफ से अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा ने 4 अहम विकेट अपने नाम किये।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment