इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL 2023) में अभी तक 1000 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। ऐसे में हर खिलाड़ी क्रिकेट के हर क्षेत्र में कई रिकॉर्ड्स बना रहे हैं। आईपीएल 2023 का 44वां मैच गुजरात टाइटन्स (GT vs DC) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच में खेला गया और इस मैच में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। ऋद्धिमान साहा ने ये नया रिकॉर्ड विकेटकीपिंग करने के दौरान बनाया है। दरअसल, एक विकेटकीपर के तौर पर ऋद्धिमान साहा अब आईपीएल में 100 शिकार करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
धोनी की इस लिस्ट में शामिल हुआ ऋद्धिमान साहा का नाम
आईपीएल में ऋद्धिमान साहा से पहले दो खिलाड़ी ये कारनामा कर चुके हैं। हम आपको उनके बारे में भी बताएंगे, लेकिन उससे पहले ऋद्धिमान साहा के एक खास प्रदर्शन की बात करते हैं। साहा भारत और दुनिया के सबसे अच्छे विकेटकीपर में से एक माने जाते हैं और आज भी उन्होंने उसका एक नमूना पेश किया।
साहा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मोहम्मद शमी की गेंदों पर एक के बाद एक तीन शानदार कैच पकड़कर आईपीएल करियर में 100 शिकार करने का रिकॉर्ड बना दिया। साहा और मोहम्मद शमी की जुगलबंदी उनके घरेलू क्रिकेट से चलती आ रही है और अब ये जोड़ी गुजरात टाइटन्स के लिए भी कमाल कर रही है।
ऋद्धिमान साहा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मोहम्मद शमी की गेंदों पर प्रियम गर्ग, राइली रूसो और मनीष पांडे का कैच लेकर 100 वाले क्लब में अपना नाम शामिल किया। उनसे पहले दो खिलाड़ी इस क्लब में शामिल हो चुके हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक का नाम है। दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपर के तौर पर आईपीएल में अभी तक 169 खिलाड़ियों को आउट किया है। वहीं, इस लिस्ट में पहले नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी है। महेंद्र सिंह धोनी ने एक विकेटकीपर के तौर पर आईपीएल में सबसे ज्यादा 178 बार क्रिकेटर्स को आउट किया है।