IPL 2023 : मोहम्मद कैफ और सुरेश रैना को दिया गया गुजराती खाने से जुड़ा मजेदार चैलेंज, सामने आया वीडियो

Neeraj
Snapshots: Jatin Sapru Instagram
Snapshots: Jatin Sapru Instagram

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के अभियान को खत्म होने में अब सिर्फ एक दिन बचा है। 31 मार्च से शुरू हुए इस सीजन का फाइनल मुकाबला कल गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जाना है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। फैंस के साथ-साथ दोनों टीमों के खिलाड़ी भी इस महामुकाबले के लिए बेहद उत्साहित हैं। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) और सुरेश रैना (Suresh Raina) जाने-माने स्पोर्ट्स एंकर जतिन सप्रू के साथ मजेदार फ़ूड चैलेंज करते दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के अलावा स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम भी वेन्यू पर पहुंच चुकी है। रैना और कैफ 16वें सीजन में हिंदी कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं।

शनिवार को यह दोनों पूर्व भारतीय खिलाड़ी जतिन सप्रू और सुरेन सुंदरम के साथ गुजराती खाने का लुत्फ उठाते नजर आये। इस दौरान सप्रू ने सबसे पहले कैफ को किसी पांच गुजराती व्यंजनों के नाम बताने का चैलेंज दिया, जिसे दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज कैफ आसानी से पूरा कर लेते हैं। इसके बाद सुंदरम और फिर रैना का नंबर आता है। रैना व्यंजनों के नाम बताते हुए फाफड़ा को गलती से फेफड़ा कह देते हैं और सप्रू की हंसी निकल जाती है।

आप भी देखें यह वीडियो:

GT बनाम CSK: हेड टू हेड आंकड़ें

गौरतलब है कि एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई चार बार चैंपियन बन चुकी हैं, जबकि डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन बाकी सभी टीमों से सबसे अच्छा रहा है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि कल दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होगा। अगर सीएसके और गुजरात के बीच खेले गए अब तक मैचों के हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें, तो दोनों टीमें चार बार आपस में भिड़ी हैं जिसमें GT ने तीन बार CSK को मात दी है। चेन्नई सिर्फ एक बार जीतने में सफल रही है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now