IPL 2023 : 'एमएस धोनी उस रात फूट-फूटकर रोए...', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सुनाया अनसुना किस्सा

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने एमएस धोनी के नेतृत्‍व में आईपीएल 2023 के फाइनल में प्रवेश किया
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

एमएस धोनी (MS Dhoni) का आईपीएल (IPL) में धमाकेदार सफर जारी है। धोनी ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) को अपनी कप्‍तानी में रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंचाया है। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने मंगलवार को आईपीएल 2023 के पहले क्‍वालीफायर में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 15 रन से मात देकर फाइनल में एंट्री की।

चेपॉक स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 172/7 का स्‍कोर बनाया। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई।

आईपीएल 2023 के दौरान एमएस धोनी का क्रेज फैंस के बीच देखते ही बन रहा है। वो जिस भी मैदान में जा रहे हैं, वहां उनके नाम की गूंज से स्‍टेडियम का माहौल उत्‍साह से भर जाता है। फैंस से लेकर क्रिकेट विशेषज्ञ तक चाहते हैं कि एमएस धोनी आईपीएल में खेलना जारी रखे।

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को एमएस धोनी के कारण काफी ज्‍यादा लाकप्रियता हासिल है। खुद एमएस धोनी का भी इस फ्रेंचाइजी के लिए लगाव किसी से छुपा नहीं है। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के दो पूर्व खिलाड़‍ियों हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने एक अनसुना किस्‍सा बताया, जिससे बखूबी साबित होता है कि धोनी के लिए सीएसके का क्‍या महत्‍व है और यह फ्रेंचाइजी उनके दिल के कितनी करीब है।

हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने आईपीएल प्रसारणकर्ता चैनल के लिए कमेंट्री के दौरान एमएस धोनी के इस बेहद इमोशनल किस्‍से को साझा किया। हरभजन सिंह ने कहा, 'एक कहानी है, जो मैं शेयर करना चाहता हूं। 2018 में सीएसके ने दो साल का बैन झेलने के बाद आईपीएल में वापसी की थी। तब टीम के लिए एक डिनर आयोजित किया गया था। हमने वो कहावत सुनी है कि आदमी रोता नहीं है, लेकिन उस रात एमएस धोनी फूट-फूटकर रोए थे। वो काफी भावुक हो गए थे। मेरे ख्‍याल से इस बारे में कोई नहीं जानता है।'

इस बात को आगे बढ़ाते हुए इमरान ताहिर ने कहा, 'मैं भी वहां था। वो धोनी के लिए काफी भावुक पल था। उन्‍हें इस तरह देखकर मुझे पता चला कि यह टीम उनके दिल के कितने करीब है। वो टीम को अपना परिवार मानकर चलते हैं। वो हम सभी के लिए काफी भावुक पल था।'

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर ने आगे कहा, 'हमने दो साल बाद वापसी की और खिताब जीता। लोगों ने हमें बुड्ढे का टैग दिया था। उस सीजन में मैं भी टीम के साथ था। हमने खिताब जीता और मुझे इस जीत पर काफी गर्व है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now