IPL 2023: दिल्ली में गुजरात टाइटंस की जीत के बाद हरभजन सिंह की बड़ी प्रतिक्रिया, कोच आशीष नेहरा के लिए मजे 

गैरी कर्स्टन के साथ मजाकिया मूड में आशीष नेहरा
गैरी कर्स्टन के साथ मजाकिया मूड में आशीष नेहरा

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और गुजरात टाइटंस (GT) के कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने कई सालों तक भारतीय ड्रेसिंग रूम साझा किया है, तो स्वाभाविक तौर पर उनकी गहरी दोस्ती है। इसी दोस्ती को मद्देनजर रखते हुए वे एक-दूसरे से मजाक करने से भी नहीं चूकते। और इस बार फिर से हरभजन सिंह ने ये मौका ढूंढते हुए, अपने पूर्व साथी नेहरा के मजे ले लिये।

अपने यूट्यूब चैनल पर मंंगलवार को आईपीएल में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच का विश्लेषण करते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि नेहरा वाकई में इस जीत का लुत्फ उठा रहे होंगे, और अपनी घर वापसी का आनंद ले रहे होंंगे और बिल्कुल एक असली दिल्लीवाले की तरह महसूस कर रहे होंगे।

पूर्व ऑफ-स्पिनर ने कहा कि वें नेहरा की कोचिंंग से काफी प्रभावित है, जिस तरह पिछले सीजन उन्होंने टाइटंस को खिताब जिताने में मदद की वो वाकई में काबिल ए-तारीफ है, और इस बार भी उनकी टीम ने मजबूत शुरुआत की है। भज्जी ने कहा,

गुजरात टाइटंस एक बार फिर से बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं। आशीष नेहरा की एक शानदार घर वापसी हुई है, और चलो कम से कम किसी को तो अपने घरेलू मैदान पर जीत हासिल हुई (मुस्कुराते हुए)। पिछले सीजन खिताब जीताने वाले एक सफल कोच को इस जीत का आनंद उठाना चाहिए।

राशिद खान को लेकर हरभजन सिंह ने कही बड़ी बात

हरभजन सिंह ने ऑलराउंडर राशिद खान की भी प्रशंसा की और कहा कि उन्होने एक बार फिर से आगे आकर गुजरात की मदद की और विरोधी टीम को कम स्कोर पर रोकने में सफल हुए।

बता दें कि गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को कल खेले मैच में उनके होम ग्राउंड पर 6 विकेट से मात दी। दिल्ली के 163 के लक्ष्य का पीछा करते हुए, गुजरात ने 11 गेंदें शेष रहते ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने 48 गेंदों पर नाबाद 62 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने।

Quick Links