IPL 2023 : 'आशीष नेहरा ने मुझसे कहा कि मैं GT के साथ एक ऑलराउंडर के रूप में हूँ', राशिद खान की बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने टीम के लिए अभी तक दो आईपीएल (IPL) सीजन में हिस्सा लिया है। पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से गुजरात में शामिल हुए राशिद खान ने टीम को विजेता बनाने में अपना अहम योगदान दिया था और इस बार भी टीम के लिए कई मौकों पर अपना योगदान देते हुए नजर आ रहे हैं। गेंद से तो उनका कमाल देखने को मिलता है लेकिन बल्ले से भी वह कही महत्वपूर्ण मौकों पर धमाल करते हुए नजर आते हैं। ऐसे में राशिद खान ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने आशीष नेहरा (Ashish Nehra) और पूर्व भारतीय कोच गैरी कस्टर्न का जिक्र किया है।

न्यूज एजेंसी ANI से हुई बातचीत में राशिद खान ने कहा कि, 'गैरी कस्टर्न के साथ मेरा अनुभव अच्छा रहा है। उन्होंने मेरी बल्लेबाजी को लेकर काफी मदद की है। गुजरात टीम के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने मुझसे कहा था कि मैं टीम के साथ एक ऑलराउंडर के रूप में हूँ और मुझे बल्लेबाजी करने के मौके भी मिलेंगे।'

राशिद खान ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर भी अहम बात रखी और इस सीजन में हो रहे प्रदर्शन को लेकर कहा कि, 'सभी मैच हमारे लिए बहुत अच्छे रहे हैं क्योंकि हम अंक तालिका में टॉप-4 टीमों में शामिल हैं। दो मैचों में हम जीत सकते थे लेकिन ऐसा करने में नाकाम रहे। लेकिन पिछले साल हमने वे मैच जीते जो हमारे हाथ में नहीं थे। यही टी20 क्रिकेट है, आपको इसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए। पिछले दोनों मैचों में मिली हार का असर हमारे आगामी मैचों पर नहीं पड़ना चाहिए। हमने जो मैच गंवाए उसमें हमने अच्छी क्रिकेट खेली, लेकिन हमने गलतियां कीं। हमने इससे सीखा है और हम भविष्य में उनमें सुधार की उम्मीद कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment