IPL 2023: अक्षर पटेल को बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजे जाने से भड़के पूर्व दिग्गज, दिल्ली टीम को लताड़ा

अक्षर पटेल को दिल्ली कैपीटल्स ने आईपीएल की नीलामी में 12 करोड़ में खरीदा था
ऐसी गलती बार-बार नहीं दोहरा सकते - इयान बिशप

वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी इयान बिशप (Ian Bishop) आईपीएल (IPL 2023) में अक्षर पटेल (Axar Patel) को बल्लेबाजी क्रम में निरंतर पीछे भेजने के दिल्ली कैपीटल्स (DC) प्रबंधन के निर्णय से हैरान है। बुधवार को चेपाॅक के मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले मुकाबले में CSK के 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भी इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था, नतीजतन दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों की हार झेलनी पड़ी। अक्षर ने अपनी इस पारी में 12 गेंदो में 21 रन बनाएं थे।

ऐसी गलती बार-बार नहीं दोहरा सकते - इयान बिशप

मैच के बाद ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में बिशप ने जोर दिया कि दिल्ली ऐसी गलती बार-बार नहीं कर सकती। बिशप ने कहा,

यह समझना दिलचस्प होगा कि वह फैसले कैसे लिए जाते हैं और उन फैसलों को कौन लेता है क्योंकि इसके पीछे स्पष्ट एक कारण और तर्क होते हैं। लेकिन इससे आगे, मैं जानना चाहूँगा कि फ्रेंचाइजी के रूप में, हम कितनी चीजों को ऑफ द फील्ड से देखते हैं, कौन बैठा हुआ है और नोट्स ले रहा है ताकि फिर से ऐसे विकल्पों की गलतियां न हों। आप गलतियां कर सकते हैं, लेकिन आपको सीखना, सुधारना और बेहतर होना चाहिए।

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल इस आईपीएल सीजन काफी अच्छे फॉर्म में दिखे है और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। अपनी खेली 11 पारियों में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ने 33.37 की औसत से 267 रन बनाएं है। मगर इस शानदार फॉर्म के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स द्वारा उन्हें बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजा जा रहा है, जिसपर हर कोई सवाल खड़े कर रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या DC अपने बाकी बचे तीन मैचों में इस रणनीती को बदलने के लिए सोच-विचार करेगी या फिर अपने इस फैसले पर बनी रहेगी। फिलहाल दिल्ली अपने खेले 11 मैचों के बाद अंंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है और लगभग प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now