इशांत शर्मा ने IPL में 717 दिन के बाद वापसी पर दी बड़ी प्रतिक्रिया, दिल्ली की पहली जीत में रही अहम भूमिका

                   Ishant Sharma (Twitter)
Photo Courtesy : Ishant Sharma (Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। डेविड वॉर्नर की अगुआई वाली टीम जीत के लिए तरस गई थी। उसे लगातार 5 हार का सामना करना पड़ा। छठे मैच में दिल्ली टीम को आखिरिकार जीत मिली। 20 अप्रैल को दिल्ली ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 विकेट से हराया। दिल्ली की जीत में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। आईपीएल में 717 दिन बाद उन्हें मौका मिला और उन्होंने इसे व्यर्थ नहीं जाने दिया। वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इशांत शर्मा का एक वीडियो जारी किया है। इसमें दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में अपनी वापसी के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगा कि वह इतने लंबे समय बाद खेल रहे हैं। कोलकाता के खिलाफ मैच में इशांत शर्मा ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने कोलकाता के कप्तान नितीश राणा और सुनील नरेन को पवेलियन भेजा।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जारी वीडियो में इशांत शर्मा ने अपनी वापसी पर कहा, "काफी अच्छा अनुभव रहा। काफी अच्छा लगा, लेकिन ऐसा लगा नहीं कि मैं बहुत लंबे समय बाद खेल रहा हूं, क्योंकि पिछले 4 साल में इस टीम के साथ रहा हूं। मैं ज्यादातर खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को जानता हूं, तो ऐसा लगा नहीं कि मैं काफी टाइम बाद किसी टीम में आया हूं या ऐसा कुछ है।"

इशांत शर्मा ने आगे कहा, " मैं घरेलू क्रिकेट खेल रहा था। व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल रहा था। दुर्भाग्य से मैं रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में चोटिल हो गया था। इस वजह से ज्यादा मैच नहीं खेल पाया। पहली जीत मिली और कुल मिलाकर शानदार अनुभव रहा।" दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच से पहले इशांत शर्मा ने आईपीएल 2021 में 2 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच खेला था। मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के कारण वह आईपीएल 2022 में वह नहीं खेले। आईपीएल 2023 से पहले पिछले दिसंबर में हुए ऑक्शन में दिल्ली ने उन्हें अपने साथ जोड़ा।

Quick Links

Edited by Rahul