IPL 2023 : 'शुभमन गिल को कोहली, सचिन और गावस्कर के समांतर नहीं आका जाना चाहिए', भारत के पूर्व दिग्गज की बड़ी प्रतिक्रिया

Photo Courtesy: BCCI/IPLT20.com
Photo Courtesy: BCCI/IPLT20.com

आईपीएल (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस (GT) के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) के जबरदस्त खेल की चर्चा चारों ओर की जा रही है। हर कोई गिल के भविष्य को लेकर बड़ी–बड़ी भविष्यवाणी कर रहा है, और उनकी तारीफों में कसीदे पढ़ रहा है। मगर भारत के पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल (Kapil Dev) देव ऐसे दावों से वाकिफ नहीं रखते। कपिल देव का मानना है कि गिल को फिलहाल सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) के समांतर नहीं आका जाना चाहिए। कपिल देव ने कहा है कि गिल को इन खिलाड़ियों जैसा महान कहलाना के लिए कुछ और सीजन में ऐसा परफॉर्म करना पड़ेगा।

शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 के इस सीजन में अपने बल्ले से खूब धमाका किया है। गिल ने जबरदस्त फॉर्म दिखाते हुए अपने खेलें 16 मुकाबलों में 851 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक भी शामिल है। वे आईपीएल में विराट कोहली और जोस बटलर के बाद एक सीजन में 800 या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस रिकॉर्ड के साथ–साथ इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने आईपीएल के कई और रिकॉर्ड पर भी अपना नाम दर्ज कराया है।

गिल की तुलना बड़े खिलाड़ियों से अभी नहीं करना चाहूंगा - कपिल देव

भारत के पूर्व आलराउंडर ने एबीपी न्यूज के हवाले से कहा कि वो गिल की तुलना किसी भी दिग्गज खिलाड़ी से करने से पहले उन्हें थोड़ा वक्त और देना चाहते हैं। कपिल देव ने कहा,

सुनील गावस्कर आए, सचिन तेंदुलकर आए, फिर राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और अब जिस तरह की बल्लेबाजी शुभमन गिल ने दिखाई है, उससे लगता है कि वें उनके पदचिन्हों का अनुसरण कर रहे हैं। लेकिन मैं किसी भी तरह का बड़ा दावा करने से पहले उन्हें एक और सीजन देना चाहूंगा। उनमें निश्चित रूप से प्रतिभा है, लेकिन अभी मैं बड़ी तुलनाएं नहीं करना चाहूंगा।

कपिल देव ने आगे कहा कि गिल को महान खिलाड़ियो की श्रेणी में जगह बनाने के लिए 3–4 ऐसे ही सीजन को दोहराना पड़ेगा। कपिल देव ने कहा,

उन्हें इस तरह की एक और सीजन की आवश्यकता होगी, जिससे बाद हम ये कह सकें कि वह गावस्कर, सचिन और कोहली की श्रेणी में है। गेंदबाजों को आपकी मजबूतियों और कमजोरियों को एक-दो अच्छे सीजनों के बाद पता चलता है। लेकिन अगर आपके पास तीन या चार अच्छे सीजन होते हैं, तो हम कह सकते हैं कि वह वास्तव में महान हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now