IPL 2023: लक्ष्मण शिवरामकृष्णन कमेंट्री टीम से हुए बाहर? मजाकिया अंदाज में ट्विटर पर दिया जवाब

Laxman Shivaramakrishnan (PC: Twitter)
शिवरामकृष्णन का यह मजाकिया अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है

दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है। लीग के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइंटस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकटों से हरा दिया। वहीं, इस सीजन के शुरुआत से पहले ही कई टीमों के स्टार प्लेयर्स चोट या निजी कारणों से बाहर हो गए हैं। खिलाड़ियों के बाहर होने के बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan) ने ट्विटर पर मजाकिया अंदाज में एक ट्विट करते हुए बताया की वह भी आईपीएल के कमेंट्री टीम से बाहर हो गए हैं।

क्या एल शिवरामकृष्णन कमेंट्री टीम से हुए बाहर?

दरअसल, ट्विटर पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें आईपीएल 2023 से बाहर हुए खिलाड़ियों की लिस्ट दी गई है, जिसपर दिग्गज कमेंटेटर एल शिवरामकृष्णन ने भी कमेंट कर अपना नाम जोड़ दिया। वहीं, शिवरामकृष्णन पर कमेंट एक अन्य ट्विटर यूजर ने मजाक में कमेंट करते हुए लिखा कि, "आखिरकार मेरे कान बच गए"। जिसपर दिग्गज कमेंटेटर ने जवाब देते हुए कहा कि "देखा मैंने आपकी लाइफ आसान कर दी है, मुझमें ऐसी ताकत है।" वहीं, शिवरामकृष्णन का यह मजाकिया अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उनका यह ट्विट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि पूर्व भारतीय लेग स्पिनर और जाने माने कमेंटेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने भारत के लिए नौ टेस्ट और 16 वनडे खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 26 और वनडे में 15 विकेट दर्ज है। शिवरामकृष्णन फिलहाल कई सालों से कमेंटरी करते हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के शुरुआत से पहले ही कई टीमों ने को बड़े झटके लगे हैं। मुंबई इंडियंस से जसप्रीत बुमराह और झाय रिचर्डसन, सीएसके से मुकेश चौधरी और काइल जेमीशन, आरसीबी से विल जेक्स, दिल्ली कैपिटल्स से ऋषभ पंत, पंजाब किंग्स से जॉनी बैयरस्टो और राजस्थान रॉयल्स से प्रसिद्ध कृष्णा बाहर हो गए हैं।

Quick Links