IPL 2023: अयोध्या राम मंदिर पहुंचे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी, रवि बिश्नोई भी आये नजर

अयोध्या राम मंदिर पहुंचे LSG के खिलाड़ी (PC: Twitter)
अयोध्या राम मंदिर पहुंचे LSG के खिलाड़ी (PC: Twitter)

आईपीएल (IPL 2023) में केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की टीम काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। लखनऊ की टीम ने इस सीजन अब तक चार में 3 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, सोमवार (10 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ टीम के कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ अयोध्या राम मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान राम के दर्शन किए। जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

अयोध्या राम मंदिर पहुंचे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में लखनऊ सुपरजायंट्स के स्टार स्पिनर रवि विश्नोई (Ravi Bishnoi), सहायक कोच विजय दहिया और कुछ अन्य खिलाड़ी सुरक्षाकर्मियों के साथ नजर आ रहे हैं। सभी खिलाड़ी आयोध्या राम मंदिर के गेट पास हाथों में हेलमेट लिए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि अयोध्या में अभी राम मंदिर का कार्य निर्माणाधीन है और सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट लगाकर परिसर के अंदर खिलाड़ियों को ले जाया गया। वहीं, खिलाड़ियों के राम मंदिर पहुंचने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस इसपर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Lucknow Super Giants players at Ayodhya Ram Mandhir. https://t.co/bKKjf7xlnd

बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम इस सीजन चार में से तीन मैच जीतकर इस समय प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी। लखनऊ ने पिछले मैच में आरसीबी को 1 विकेट से हराया था।

वहीं, अब टीम अपने मुकाबले में शनिवार (15 अप्रैल) को अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। लखनऊ की टीम इस मैच को अपने नाम कर जीत की हैट्रीक लगाना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment