आईपीएल (IPL 2023) का पहला मुकाबला 31 मार्च को गतविजेता गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाना है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) भी एक बार मैदान पर चेन्नई टीम के कप्तान के रूप में लौटेंगे। पिछले साल चेन्नई टीम का प्रदर्शन बेहद ही ख़राब रहा था लेकिन इस बार टीम एक नई उर्जा और नए खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे मैथ्यू हेडन को पानी पुरानी आईपीएल टीम चेन्नई के लिए चिंता हो रही है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे हेडन ने एमएस धोनी और अम्बाती रायडू की उम्र का जिक्र करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की गिरावट पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर मैथ्यू हेडन ने कहा कि, 'चेन्नई टीम को डैड्स आर्मी कहा जाता है और इस टैग लाइन को स्वीकार भी कर लिया गया है। इस साल भी कुछ ऐसा ही है क्योंकि 41 वर्षीय एमएस धोनी और 37 वर्षीय अम्बाती रायडू न केवल एक लीडर के रूप में इस टीम की जरूरत हैं, बल्कि वे इस टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक है। इन दोनों खिलाड़ियों की उम्र अब बढ़ती जा रही है या तो टीम को अनुभव मिल रहा है या या टीम के गिरावट की शुरुआत है।'
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ खिलाड़ियों को छोड़ दे तो सभी की उम्र 30 के करीब है और दिग्गज खिलाड़ियों में बात करें तो कई 30 के पार भी है। इस बार टीम के साथ पहली बार जुड़े बेन स्टोक्स, अजिंक्य रहाणे जैसे बेहतरीन खिलाड़ी भी 30 के मध्य में हैं और धोनी की उम्र 40 पार कर चुकी हैं। हालांकि एमएस धोनी के नेतृत्व में इस तरह के उम्रदराज खिलाड़ियों के साथ एमएस धोनी ने चेन्नई को टाइटल जितवाया है और इस बार भी धोनी का यही लक्ष्य रहेगा।