IPL 2023 : GT के दो दिग्‍गजों से गेंदबाजी के बारे में बात करने से मोहित शर्मा को मिल रहा जबरदस्‍त फायदा

मोहित शर्मा ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ चार विकेट लिए
मोहित शर्मा ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ चार विकेट लिए

तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) के कमबैक ने फैंस को खूब प्रभावित किया है। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने रविवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 4 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिए। हाई स्‍कोरिंग मैच में मोहित शर्मा ने किफायती गेंदबाजी की और गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाई।

35 साल के तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि मोहम्‍मद शमी और आशीष नेहरा से बातचीत का उन्‍हें भरपूर फायदा मिला। मैच के बाद मोहित शर्मा ने कहा, 'मैंने और मोहम्‍मद शमी ने इस बारे में काफी बातचीत की है कि जब गेंद नई हो या पुरानी हो तो कैसे गेंदबाजी करनी है। हमें महसूस हुआ कि आगे चलकर विकेट सूख जाएगा, इसलिए अपनी गति धीमी करने की कोशिश की।'

मोहित शर्मा ने बताया कि उनकी ऊंगली में चोट है, जिसके कारण वो ढंग से नकल बॉल का उपयोग नहीं कर पा रहे थे, लेकिन फिर भी उन्‍होंने इसका हल निकालने की कोशिश की। शर्मा ने कहा, 'मेरी ऊंगली 100 प्रतिशत ठीक नहीं है, इसलिए नकल बॉल ठीक से नहीं डाल पा रहा था, लेकिन मेरा मानना है कि लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान गेंद को बाहर की तरफ ज्‍यादा रखना है।'

मोहित शर्मा ने साथ ही बताया कि हेड कोच आशीष नेहरा के साथ उनकी क्‍या बातचीत हुई, जिससे गेंदबाजी स्‍पेल में फायदा मिला। उन्‍होंने कहा, 'आशीर्ष नेहरा से मैंने काफी बातचीत की है कि कैसे अपनी लेंथ में मिश्रण करते रहना है। नेहरा ने बताया कि शॉर्ट लेंथ की गेंदबाजी नहीं करूं और फिर भी स्‍टंप्‍स को लक्ष्‍य बनाकर रखूं। इसका फायदा मिला।'

बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 227 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बना सकी।

Quick Links

Edited by Rahul