IPL 2023 : एमएस धोनी टी20 क्रिकेट में दुनिया के सर्वकालिक सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तान हैं, इंग्‍लैंड के पूर्व दिग्‍गज ने दिया बड़ा बयान

एमएस धोनी ने अपनी कप्‍तानी में सीएसके को रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंचाया
एमएस धोनी ने अपनी कप्‍तानी में सीएसके को रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंचाया

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) ने मंगलवार को आईपीएल (IPL 2023) के पहले क्‍वालीफायर में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 15 रन से मात दी और रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में प्रवेश किया। एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्‍व वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) पर अपनी आईपीएल की पहली जीत भी दर्ज की।

चेपॉक स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हुई।

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने एमएस धोनी की तारीफ करते हुए उन्‍हें दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ टी20 कप्‍तान करार दिया। वॉन ने क्रिकबज से धोनी की कप्‍तानी पर बातचीत करते हुए कहा कि वो हेड कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग के साथ मिलकर टीम को अच्‍छी तरह चला रहे हैं और ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी बढ़‍िया रखा है।

वॉन ने साथ ही कहा कि धोनी ने ऐसा माहौल बनाया है, जहां खिलाड़ी जानते हैं कि उन्‍हें खेलने का मौका मिलेगा और सीएसके में काफी पारिवारिक माहौल है। इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान ने कहा, 'हेड कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग के साथ पहले ही दिन से एमएस धोनी इस फ्रेंचाइजी को अच्‍छी तरह चला रहे हैं। इन लोगों ने ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार बना रखा है और निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हम टीम के बारे में बात भी नहीं करते क्‍योंकि हम जानते हैं कि पिछले मैच जैसी ही टीम होगी। इसके साथ ही आपने ऐसी परंपरा बनाई है कि खिलाड़ी जानता है कि एक बार उसे मौका मिला तो काफी समय तक खेलने को मिलेगा। कप्‍तान और कोच आपका समर्थन करेंगे। सीएसके में पारिवारिक माहौल है।'

वॉन ने साथ ही कहा कि एमएस धोनी टी20 क्रिकेट में सर्वकालिक सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तान हैं। पूर्व इंग्लिश कप्‍तान ने कहा, 'कप्‍तानी की ज्‍यादातर चीजें आपको नहीं दिखती। पिच पर रणनीति बनाना बाहरी कप्‍तानी होती है, जो आप देख सकते हैं। सर्वश्रेष्‍ठ काम पर्दे के पीछे होता है।'

वॉन ने कहा, 'मैं हमेशा उन कप्‍तानों को देखता हूं, जो स्पिनर्स का प्रबंधन अच्‍छी तरह करते हैं। ज्‍यादातर कप्‍तान तेज गेंदबाजों का प्रबंधन कर सकते हैं, लेकिन यह इस बारे में हैं कि कैसे आप स्पिनर्स का प्रबंधन करते हैं। आप कब उन्‍हें गेंदबाजी देते हैं। कैसी फील्‍ड सेट करते हैं। जब आप आक्रामक होते हैं तो स्पिनर्स के लिए फील्‍ड फैलाते हैं। मुझे नहीं लगता कि दुनिया में एमएस धोनी से सर्वश्रेष्‍ठ टी20 कप्‍तान कोई और है। '

Quick Links