आईपीएल 2023 में (3 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। हालांकि इस मुकाबले में बारिश ने खलल डाला और मैच को रद्द करना पड़ा। वहीं मैच शुरू होने से पहले इकाना स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी की गजब की दीवानगी नजर आई। आलम यह था कि पूरा स्टेडियम पीले रंग की जर्सी में रंगा हुआ था।
लखनऊ में माही की दिखी गजब की दीवानगी
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बुधवार को महेंद्र सिंह धोनी की गजब की दीवानगी नजर आई। पूरे स्टेडियम में हर ओर पीले रंग की जर्सी और चेन्नई के फैंस नजर आ रहे थे। आलम यह था कि किसी को यह लग ही नहीं रहा था कि सीएसके अपने होम ग्राउंड चेपॉक को छोड़कर दूसरे स्टेडियम में मुकाबला खेल रही है। इस मैच में धोनी की दीवानगी और सीएसके के फैंस को लेकर आईपीएल ने एक खास वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शेयर किया है। इस वीडियो में माही पहले स्टेडियम में आते नजर आते हैं। वहीं फैंस उनकी दीवानगी में पागल होते नजर आते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो अब बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गया यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इस मुकाबले में टॉस जीतकर सीएसके ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए थे। इसी वक्त तेज बारिश आई जिसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और इसे रद्द करना पड़ा। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 मई को होगा।