एमएस धोनी ने IPL में रचा इतिहास, बतौर कप्तान CSK के लिए जड़ा 'दोहरा शतक'

एमएस धोनी को किया गया सम्मानित (PC: CSK Twitter)
एमएस धोनी को किया गया सम्मानित (PC: CSK Twitter)

आईपीएल (IPL 2023) के 17वें मुकाबले में आज (12 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, टॉस से पहले सीएसके के लिए बतौर कप्तान 200वां मैच खेल रहे और आईपीएल में एक कप्तान के रूप में उनका दोहरा शतक हो गया है।

महेंद्र सिंह धोनी को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। चेन्नई टीम के ओनर एन श्रीनिवासन ने मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया। बता दें कि आईपीएल के इतिहास में किसी एक टीम के लिए इतने मैचों में किसी भी खिलाड़ी ने कप्तानी नहीं की है।

बतौर कप्तान CSK के लिए धोनी का 200वां मैच

एमएस धोनी आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े हैं और टीम की कप्तानी संभाली है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है। धोनी किसी एक फ्रेंचाइजी टीम के लिए 200वें मैच में कप्तानी कर खास रिकॉर्ड बनाया है। वह ऐसा करने वाले ना सिर्फ आईपीएल बल्कि दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं।

A special one to celebrate the super one! #Thala200 #WhistlePodu #Yellove 🦁💛https://t.co/B99w8GLuig
Salute the King and whistle for his 2️⃣0️⃣0️⃣th as Thala!#Thala200 #WhistlePodu 🦁💛 https://t.co/UCZ5GpaBhb

सीएसके की टीम आज आईपीएल में अपना 213वां मुकाबला खेल रही है। इससे पहले धोनी ने सीएसके के लिए 199 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने 120 मैच जीते और 78 मैचों में हार मिली है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। इस दौरान उन्होंने 9 बार टीम को आईपीएल के फाइनल में भी पहुंचाया है। वहीं, 8 बार जडेजा ने तो 5 बार सुरेश रैना ने भी चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कमान संभाली है।

सीएसके के अलावा धोनी ने आईपीएल के 14 मुकाबलों में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी कप्तानी की है। जिसमें उन्हें 5 में जीत और 9 मैचों में हार झेलनी पड़ी। वहीं, धोनी आईपीएल में अब तक 238 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 39.09 के औसत और 135.54 के स्ट्राइक रेट से 5004 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 347 चौके और 232 छक्के निकले हैं। आईपीएल में उनके नाम 24 अर्धशतक भी है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment