हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने दावा किया है कि आईपीएल (IPL 2023) के खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जीत के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) का फिर से आईपीएल 2024 के लिए वापसी करने का निर्णय फैंस के लिए सबसे बड़ी खबर है।
आईपीएल 2023 सीजन के दौरान धोनी का भविष्य चर्चा का विषय रहा है, लेकिन सीएसके के कप्तान ने फाइनल के बाद इस बात पर विराम लगाते हुए अपने अगले साल लौटने की संभावना जताई और कहा,
जवाब की तलाश कर रहे हैं? यह सबसे अच्छा समय है मेरे संन्यास की घोषणा करने का। लेकिन मुझे चारों तरफ से प्राप्त हुए प्यार की मात्रा को देखकर मेरे लिए यह आसान नहीं होगा। यहां से दूर चले जाना सबसे आसान होगा, लेकिन मुश्किल होगा 9 महीने मेहनत करके और एक और आईपीएल खेलने का प्रयास करना। यह मेरे द्वारा एक उपहार होगा, शरीर पर यह आसान नहीं होगा
धोनी का लौटना फैंस के लिए सबसे बड़ी खबर - हरभजन सिंह
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए, हरभजन ने कहा कि,
यह फैंस के लिए सबसे बड़ी खबर है। एमएस धोनी अगले साल वापस आएंगे और वे और अच्छी फिटनेस के साथ वापसी करेंगे। फैंस फिर से अपने प्यारे थाला को वह पीली जर्सी पहनते देखेंगे। आगामी वर्ष सीएसके से उम्मीदें बहुत अधिक होंगी और यह टीम बहुत अच्छी तरह से जानती है कि उम्मीदों के दबाव को कैसे संभालें।
बता दें कि इस बड़े फाइनल में गुजरात टाइटंस ने साई सुधर्शन के 96 रनों की शानदार पारी की बदौलत अपने 20 ओवरों में कुल 214 रन बनाए थे। लेकिन खेल में बारिश हुई और सीएसके के लिए निर्धारित लक्ष्य को 15 ओवरों में 171 रनों में संशोधित किया गया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की टीम को सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने आदर्श शुरुआत दिलाई और शिवम दूबे, अंबाती रायडू और रवींद्र जडेजा ने अपनी कैमियों की मदद से अपनी टीम को IPL का पांचवा खिताब दिला दिया ।