लखनऊ सुपर जायन्ट्स के नियमित कप्तान केएल राहुल और जयदेव उनादकट चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। केएल राहुल के स्थान पर करुण नायर को टीम में जगह दी गई लेकिन जयदेव उनादकट के रिप्लेसमेंट पर किसी भी प्रकार का ऐलान नहीं किया गया था। लेकिन अब टूर्नामेंट के अंतिम चरण में लखनऊ ने जयदेव के स्थान पर मुंबई के सूर्यांश शेडगे को जगह दी है। आईपीएल ने इस अहम खबर की जानकारी मीडिया एडवाइजरी के जरिये प्रदान की है।
आईपीएल ने अपनी मीडिया एडवाइजरी में लिखा कि, 'लखनऊ सुपर जायंट्स में सूर्यांश शेडगे को चोटिल जयदेव उनादकट की जगह शामिल किया गया है। एलएसजी ने गुरुवार को सूर्यांश शेडगे को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के बचे हुए मैचों के लिए चोटिल जयदेव उनादकट की जगह अपनी टीम में स्थान दिया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को अभ्यास के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। इसलिए उनकी जगह सूर्यांश 20 लाख रुपये में एलएसजी ने अपनी टीम में जोड़ा है।'
जयदेव ने इस सीजन 3 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने एक भी विकेट हासिल नहीं किया। हालांकि आरसीबी के खिलाफ बैंगलोर में खेले गए रोमांचक मुकाबले में उन्होंने 9 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।
BCCI ने जयदेव की चोट पर दी थी बड़ी अपडेट
बीसीसीआई ने हाल ही में मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए इन जयदेव उनादकट की चोट को लेकर कहा था कि, 'जयदेव उनादकट को नेट्स में गेंदबाजी करते समय फिसलने की वजह से बाएं कंधे पर चोट लग गई। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव वर्तमान में बेंगलुरु में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में है और अपने कंधे के लिए स्ट्रेंथ और रिहैब सत्र से गुजर रहे है। WTC फाइनल में उनकी भागीदारी पर फैसला बाद में लिया जाएगा।'