इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गत विजेता चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। आईपीएल का यह सीजन इस बार होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जायेगा। वहीं, बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल 2023 को खास बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है।
इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग के उद्घाटन समारोह में साउथ की दो लोकप्रिय अभिनेत्रियां अपने डांस का जलवा बिखरेती नजर आएँगी। इनमें तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना का नाम शामिल है। बता दें कि, कोविड-19 के बाद यह पहली बार होगा जब आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में स्टार्स डांस करते दिखेंगे।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से बातचीत के दौरान बताया, 'हां, 31 तारीख को एक उद्घाटन समारोह होगा। यह छोटा होगा लेकिन जैसे इस बार होम एंड अवे फॉर्मेट की वापसी होगी, हमने महसूस किया कि एक समारोह के साथ घरेलू दर्शकों का स्वागत करना आवश्यक था।'
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ये ओपनिंग सेरेमनी 31 मार्च को शाम 7:30 बजे के आस-पास शुरू होगी और मुकाबला विमेंस प्रीमियर लीग के ओपनर की तरह आधे घंटे देरी से शुरू होगा।
गौरतलब है कि WPL 2023 के पहले सीजन को खास बनाने के लिए बीसीसीआई ने शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया था, जिसमें कीर्ति सेनन, कियारा आडवाणी और पंजाबी गायक AP Dhillon ने दर्शकों का खूब मनोंरजन किया था। आईपीएल में इस बार दस टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है और 52 दिनों में कुल 70 लीग मुकाबले खेले जायेंगे। हर टीम आधे मुकाबले अपने-अपने होम ग्राउंड पर और आधे मुकाबले दूसरी टीमों के घरेलू मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगी। वहीं, प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों के कार्यकम की घोषणा बाद में की जाएगी।