IPL 2023 का आज पहला मुकाबला खेला गया और इस मुकाबले को गुजरात टाइटन्स (GT) ने आखिरी ओवर में रोमांचक ढंग से अपने नाम किया। चेन्नई (CSK) द्वारा 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 19.2 ओवर में मुकाबले को अपने नाम कर लिया। अंत में राशिद खान और राहुल तेवतिया ने मैच को चार गेंद शेष रहते फिनिश कर दिया है। गतविजेता गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2023 की शुरुआत जीत के साथ की है।
इससे पहले गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार 92 रनों की पारी की बदौलत चेन्नई ने 178/7 का स्कोर खड़ा किया और मेजबान टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। जवाब में गुजरात की शुरुआत भी अच्छी रही। ऋद्धिमान शाह और गिल ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े, तो उसके बाद साईं सुदर्शन के साथ मिलकर गिल ने 53 रनों की साझेदारी की। शुभमन गिल ने 63 रन बनाये।
गुजरात को अंतिम 2 ओवर में 23 रनों की दरकरार थी लेकिन राशिद खान और राहुल तेवतिया ने लगातार चौके छक्के लगाये और टाइटन्स को इस टूर्नामेंट की पहली जीत दिला दी। सोशल मीडिया पर फैन्स ने गुजरात की रोमांचक जीत को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं रखी है। साथ ही राहुल तेवतिया और राशिद खान को फिनिशर बताते हुए अहम बात बोली है।
गुजरात टाइटन्स की आखिरी ओवर में रोमांचक जीत को लेकर ट्विटर पर फैन्स की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :
(मैच के अंतिम ओवर में एक सफल रन चेज के साथ नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 की शुरुआत हुई)
(राहुल तेवतिया और फिनिशिंग - जोड़ी नंबर 1)
(येस..... गुजरात टाइटन्स 5 विकेट से जीत गई)
(गुजरात ने चेन्नई को पहले मैच में 5 विकेट से मात दी और उसके बाद चेन्नई फैन्स का रिएक्शन ये रहा)
(गुजरात टाइटन्स ने अपने आईपीएल 2023 की शुरुआत वहीँ से की हैं जहाँ से उन्होंने पिछले आईपीएल का अंत किया था वो भी एक जीत के साथ)
( वो कहते हैं कि गुजरात की किस्मत अच्छी है राहुल और राशिद रोज मैच खत्म करके नहीं देंगे लेकिन उन्होंने एक बार फिर करके दिखा दिया )
(चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक गुजरात के खिलाफ मैच नहीं जीता है डॉन टीमों के बीच तीन मैच हुए और तीनों ही टाइटन्स ने जीते हैं)