IPL 2023 : रिकी पोंटिंग ने बताया अक्षर पटेल को उपकप्तान क्यों बनाया गया

Rahul
डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श करेंगे टॉप तीन में बल्लेबाजी - पोंटिंग
डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श करेंगे टॉप तीन में बल्लेबाजी - पोंटिंग

देश की राजधानी में हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के एक इवेंट में टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) मौजूद रहे। इस दौरान रिकी पोंटिंग ने मीडिया के सवालों का सामना किया। आगामी आईपीएल में दिल्ली टीम की तैयारियों को लेकर कई सवालों के उन्होंने जवाब भी दिए हैं। ऐसे में रिकी पोंटिंग से अक्षर पटेल (Axar Patel) को उपकप्तान बनाने को लेकर सवाल किया गया, जिसपर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आपको बता दें कि अक्षर पटेल को पिछले साल भी ऋषभ पन्त का डिप्टी चुना गया था और इस बार डेविड वॉर्नर टीम को लीड करेंगे और वह अपने उसी रोल में कायम रहेंगे।

अक्षर पटेल को एक लीडर के रूप में देखते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा कि, 'अक्षर पटेल पिछले साल भी हमारे उपकप्तान थे और जब कोई खिलाड़ी एक फ्रैंचाइज़ी के साथ लम्बे अरसे से बना हुआ है तो उस खिलाड़ियों को हम सम्मान भी देते हैं। अक्षर इस आईपीएल में एक बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी के रूप में सबसे ऊपर होंगे। उनके होने से टीम का माहौल बना रहता है और वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं साथ ही अनुभवी भी हैं। इसलिए उन्हें टीम का उपकप्तान बनाने का फैसला बिल्कुल सही है।'

रिकी पोंटिंग ने टॉप तीन में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों का नाम बताया

दिल्ली कैपिटल्स के साथ कल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श जुड़ चुके हैं। रिकी पोंटिंग ने दिल्ली टीम के लिए टॉप तीन में बल्लेबाजी करने वालों में इन दोनों खिलाड़ियों का नाम लिया और कहा कि. 'डेविड वॉर्नर के साथ पृथ्वी शॉ सलामी बल्लेबाजी करेंगे और नंबर 3 पर मिचेल मार्श बल्लेबाजी करने आयेंगे। क्योंकि उनका प्रदर्शन हाल में बेहतरीन रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी हम मार्श से इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।' दिल्ली कैपिटल्स का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायन्ट्स के साथ 1 अप्रैल को होगा।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment