IPL 2023 - डेवन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ का बड़ा रिकॉर्ड, CSK के लिए ओपनिंग जोड़ी के तौर पर खास मामले में निकले सबसे आगे 

गायकवाड़ और कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी हुई
गायकवाड़ और कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी हुई

चेन्नई के चेपॉक स्टेडिम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की सलामी जोड़ी डेवन कॉनवे (Devon Conway) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया। दोनों की जोड़ी ने ओपन करते हुए अब सबसे ज्यादा 3 बार चेन्नई के लिए 100 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस जोड़ी ने लखनऊ के गेंदबाजों को शुरुआत से ही निशाना बनाया और अपनी टीम को एक जबरदस्त शुरुआत दिलाई।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहले ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से 4 सलामी जोड़ियों ने बनाया था, जिन्होंने 2–2 बार पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की थी। लिस्ट में सबसे पहले मुरली विजय-माइकल हसी की जोड़ी का नाम आता है, फिर ब्रेंडन मैकलम-ड्वेन स्मिथ की सलामी जोड़ी आती है। फाफ डू प्लेसी-शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसी-ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी भी इस रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने बनाया विशाल टोटल

लखनऊ द्वारा पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सीएसके की शुरुआत काफी ताबड़तोड़ रही। उनकी सलामी जोड़ी डेवन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई, और दोनों ने मिल कर गेंद को मैदान के चारों ओर पहुंचाया। गायकवाड़ ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 31 गेंदों में 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, वही कॉनवे ने 5 चौके और 2 छक्के के लगाते हुए 29 गेंदों में शानदार 47 रन बनाए।

मध्यक्रम में शिवम दुबे, मोइन अली और अंबाती रायडू ने भी अपने हाथ खोलते हुए टीम के टोटल में महत्वपूर्ण योगदान दिया और आखिरी ओवर में बैटिंग करने आए सीएसके के कप्तान धोनी ने 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाए। इस तरह चेन्नई ने लखनऊ के सामने 218 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई और मार्क वुड सबसे सफल गेंदबाज रहें, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 3-3 विकेट झटके।

Quick Links