IPL 2023 का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। फैंस को यहां हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वहीं इस ग्रैंड लीग के बीच भारत के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने उस कहानी के बारे में बताया है जिसने भारत को टी20 क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। 2007 टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन खेला जा रहा था। भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला था। मैच आखिरी ओवर में था और क्रीज पर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मिस्बाह उल हक थे। मिस्बाह ने अंतिम ओवर में स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया पर वह श्रीसंत के हाथ में कैच दे बैठे और भारत चैंपियन बन गया। हालांकि इस कैच के पीछे बहुत अच्छी कहानी है जो श्रीसंत ने हाल ही में शेयर किया है।
श्रीसंत ने बताया कैसे लिया मिस्बाह उल हक कैच
स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एस श्रीसंत पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप विनिंग कैच के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं। जो उन्होंने मिस्बाह उल हक का पकड़ा था। श्रीसंत ने बताया कि ‘मुझे कुछ अंदाजा नहीं था काफी प्रेशर वाला मुकाबला था। वहीं धोनी भाई ने मुझे वहां खड़ा किया था जहां बॉल न जाए। उस मैच के बीच धोनी भाई ने मुझसे कहा श्री तेरा आज मैच ठीक नहीं जा रहा है तु इधर ही रह। वहीं मिस्बाह भुल गया था कि कॉर्नर में मलयाली खड़ा है। एक सीक्रेट यह भी है कि वह बॉल जो मैंने कैच किया था वह मेरे पास ही है।
आपको बता दें कि 2007 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा था। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 रनों से पाकिस्तान को मात दी थी। मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 152 रन ही बना सकी और 5 रनों से फाइनल मुकाबला हार गई थी।